सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंग्लैंड टीम 3 साल बाद भारत में टेस्ट खेलने के लिए हैदराबाद पहुंच चुकी है। यहां 5 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से खेला जाएगा। 2025 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए सीरीज बेहद अहम है।
टीम इंडिया 54.16% पॉइंट्स के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर है। टीम 5-0 या 4-1 से सीरीज जीतकर पहले नंबर पर पहुंच सकती है। जबकि इंग्लैंड महज 15% पॉइंट्स के साथ 7वें नंबर पर है, टीम 5-0 से जीतकर दूसरे नंबर पर पहुंच सकती है। फिलहाल पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, उनके 61.11% पॉइंट्स हैं।
इस सीरीज का WTC पॉइंट्स टेबल पर क्या असर पड़ेगा? समझते हैं…
इंग्लैंड से हारे तो ऑस्ट्रेलिया से जीतना ही होगा
अगर टीम इंडिया होम टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी तो उन्हें फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में मुश्किल सीरीज जीतनी ही होगी। वहीं इंग्लैंड अगर हारा तो टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए बाकी सीरीज में ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने पड़ेंगे।
2019-21 WTC में भारत को फाइनल का टिकट इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के कारण मिला था। भारत ने 3-1 से इंग्लैंड को हराने के बाद ही साउथैम्प्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेला। 2021-23 में भी टीम इंडिया के इंग्लैंड में हारने के कारण फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कम हो गई थीं। तब टीम ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी 6 में से 4 टेस्ट जीतकर फाइनल में पहुंची थी।
एक जीत पर मिलते हैं 12 पॉइंट्स, परसेंटेज से तय होती है पोजिशन
WTC में टीमों को एक जीत पर 12 पॉइंट्स, ड्रॉ पर 4 और हार पर कोई पॉइंट नहीं मिलता। जबकि टाई होने पर दोनों टीमों को 6-6 पॉइंट्स मिलते हैं। एक टीम को 6 सीरीज खेलनी ही होती हैं, लेकिन हर टीम की सीरीज में मैचों की संख्या फिक्स नहीं होती। किसी सीरीज में 2 ही टेस्ट मैच होते हैं तो किसी में 5 टेस्ट भी हो सकते हैं।
ऐसे में अगर टोटल पॉइंट्स के आधार पर रैंकिंग बनाई जाती तो उन टीमों को ज्यादा फायदा होता जो 5 टेस्ट की सीरीज खेलतीं। इस स्थिति से बचने के लिए ICC ने रैंकिंग के लिए परसेंटेज पॉइंट्स को अहमियत दी और इसी से रैंक डिसाइड करने का भी फैसला किया।
सीरीज में 60 पॉइंट्स दांव पर
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज होगी। एक जीत के 12 पॉइंट्स यानी सीरीज में कुल 60 पॉइंट्स दांव पर लगे हैं। पिछली बार फाइनल खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया के 152 और भारत के 127 पॉइंट्स थे। ऑस्ट्रेलिया ने 19 और भारत ने 18 मैच खेले थे। वहीं इंग्लैंड ने 22 मुकाबले खेले।
अब सीरीज के नतीजों का समीकरण और दोनों टीमों की सिचुएशन समझते हैं…
भारत 4 में से 2 मुकाबले जीत चुका
जून 2023 में WTC फाइनल के बाद चैंपियनशिप की नई साइकिल शुरू हो गई थी। भारत ने 2023-25 साइकिल में अब तक वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका का दौरा कर लिया है। दोनों ही देशों में भारत ने 2-2 टेस्ट खेले। भारत को वेस्टइंडीज में एक जीत मिली और एक मैच ड्रॉ रहा। वहीं, साउथ अफ्रीका में टीम को 1 जीत और 1 हार मिली।
4 मैच में 26 पॉइंट्स के साथ भारत WTC पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। भारत को 2 जीत से 24 और एक ड्रॉ से 4 पॉइंट्स मिले। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्लो ओवर रेट के कारण टीम के 2 पॉइंट्स कट भी गए। इसलिए टीम के इस वक्त 28 की बजाय 26 पॉइंट्स हैं और उनके पॉइंट्स परसेंटेज 54.16% हैं।
भारत के सीरीज जीतने पर क्या होगा: सभी मैचों में किसी टीम को जीत या हार मिले तो भारत 3 कंडीशन में सीरीज जीत सकता है।
5-0 से जीत- टीम के 9 मैचों में 86 पॉइंट्स हो जाएंगे। इससे भारत के 79.6% होंगे और टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर आ जाएगी। इंग्लैंड 7.5% पॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर पहुंचेगा।
4-1 से जीत- टीम के 9 मैचों में 74 पॉइंट्स और 68.15% परसेंटेज पॉइंट्स होंगे। इससे भी टीम पहले नंबर पर आ जाएगी। इंग्लैंड टीम 17.5% पॉइंट्स के साथ 7वें नंबर पर ही रहेगी।
3-2 से जीत – इस स्थिति में भारत के 9 मैच में 62 पॉइंट्स होंगे, यानी 57.4% के साथ टीम दूसरे नंबर पर ही रहेगी। इंग्लैंड टीम 27.5% पॉइंट्स के साथ 7वें नंबर पर ही रहेगी।