आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत और अफगानिस्तान के बीच एशियाड में मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। झीजांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के पिंगफेंग मैदान पर भारत ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया है। अफगानिस्तान बल्लेबाजी कर रही है। कप्तान गुलबदीन नाएब और शहीदुल्लाह कमल क्रीज पर हैंं।
13 ओवर के बाद अफगानिस्तान ने 5 विकेट खो कर 70 रन बना लिए है।
अफगानिस्तान के तीन विकेट गिर चुके हैं। जुबैद अकबरी 5 रन, मोहम्मद शहजाद 4 रन और नूर अली जादरान 1 रन, अफसर जाजई 15 रन और करीम जनत 1रन बना कर आउट हुए।
ऐसे गिरे अफगानिस्तान के विकेट
पहला(जुबैद अकबरी): दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर शिवम दुबे ने लेंथ बॉल फेंकी। जुबैद अकबरी ने शॉट खेला और अर्शदीप ने उनका कैच पकड़ लिया।
दूसरा (मोहम्मद शहजाद): तीसरे ओवर की पांचवी बॉल पर अर्शदीप ने हार्ड लेंथ बॉल फेंकी। बॉल शहजाद के बल्ले से लग कर विकेटकीपर जितेश के दस्तानों में चले गई।
तीसरा (नूर अली जादरान): चौथे ओवर में नूर अली ने डीप स्क्वायर लेग में शॉट खेला और दौड़े। रवि बिश्नोई ने बॉल पकड़ी और थ्रो लग कर जादरान को रनआउट कर दिया।
चौथा (अफसर जाजई) : दसवें ओवर की चौथी बॉल पर रवि बिश्नोई ने अफसर जाजई को बोल्ड किया।
पांचवा (करीम जनत): 11वें ओवर की 5वीं गेंद पर शाहबाज ने फुल लेंथ बॉल फेंकी। जनत ने आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की और बोल्ड हो गए।
पावरप्ले में अफगानिस्तान के तीन विकेट गिरे
पावरप्ले में अफगानिस्तान ने 3 विकेट खो कर 27 रन बनाए। शुरूआती चार ओवर में ही जुबैद अकबारी, मोहम्मद शहजाद और नूर अली जादरान ने अपना विकेट गंवाया।
मैच जीते तो मिलेगा गोल्ड
बहरहाल,अगर टीम इंडिया यह खिताबी मुकाबला जीत लेती है तो वो एशियाड के मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला गोल्ड जीत लेगी। दूसरी ओर ब्रॉन्ज मेडल मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। बारिश के कारण मुकाबला 5-5 ओवर का ही हो सका।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद,आर साई किशोर, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।
अफगानिस्तान: गुलबदीन नाएब (कप्तान), जुबैद अकबरी, मोहम्मद शहजाद, नूर अली जादरान, शहीदुल्लाह कमल, अफसर जाजई, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, फरीद अहमद और जहीर खान।
हेड-टु-हेड: भारत की जीत का रिकॉर्ड 100 फीसदी
टी-20 के हेड-टु-हेड भारत के आंकड़े शानदार हैं। टीम का अफगानिस्तान से जीत का रिकॉर्ड 100% है। दोनों टीमों ने अब तक 4 टी-20 मैच खेले हैं और सभी भारतीय टीम ने जीते हैं।
यशस्वी टॉप स्कोरर, एक सेंचुरी भी लगाई
यशस्वी जायसवाल और रवि बिश्नोई एशियाड में भारतीय टीम के टॉप परफॉर्मर हैं। यशस्वी ने टूर्नामेंट के दो मुकाबलों में एक शतक सहित 100 रन बनाए। दूसरे मैच में वो खाता नहीं खोल सके थे। दूसरी ओर, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने दो मुकाबले में चार विकेट झटके हें। 3/24 टूर्नामेंट में रवि का बेस्ट परफॉर्मेंस है।