आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अब द्विपक्षीय सीरीज का दौर शुरू होने जा रहा है। 23 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज से इसकी शुरुआत होगी। यहां से न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और बाकी टेस्ट प्लेइंग देशों की भी सीरीज शुरू हो जाएंगी।
भारत अगले 12 महीने में 4 देशों के खिलाफ कुल 15 टेस्ट खेलेगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर में टेस्ट की शुरुआत होगी और अगले साल दिसंबर में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से साल का अंत होगा।
टी-20 वर्ल्ड कप के रूप में अगला ICC टूर्नामेंट 6 महीने बाद जून में खेला जाएगा। उससे पहले भारत में IPL भी होगा। चलिए जानते हैं नवंबर 2023 से दिसंबर 2024 तक टीम इंडिया के क्रिकेट का पूरा शेड्यूल और उनकी अहमियत…
ऑस्ट्रेलिया से घर में 5 टी-20 की सीरीज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पिछले सितंबर से भारत में ही हैं। वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी देश नहीं लौट रहे, क्योंकि उन्हें 23 नवंबर से टीम इंडिया के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलनी है। मुकाबले 23, 26 और 28 नवंबर के साथ 1 और 3 दिसंबर को होंगे। सभी मैच भारत में होंगे, इसलिए शाम 7:00 बजे ही शुरू हो जाएंगे, जो रात करीब 10:30 से 11:00 बजे तक चलेंगे।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी-20 सीरीज सितंबर 2022 के दौरान भारत में ही हुई थी। तब 3 टी-20 की सीरीज को भारत ने 2-1 के अंतर से जीता था।
अहम क्यों: ICC का अगला वर्ल्ड कप टी-20 फॉर्मेट में 6 महीने बाद ही होगा। तब तक टीमें ज्यादा से ज्यादा टी-20 खेलकर अपनी बेस्ट टीम चुनने पर ध्यान देंगी। इसी लिहाज से भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए सीरीज अहम है। दोनों टीमें एक-एक बार टी-20 वर्ल्ड कप जीत भी चुकी हैं, इसलिए अब उनकी नजरें दूसरे खिताब पर हैं।
साउथ अफ्रीका में तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेंगे
टीम इंडिया दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी। टीम यहां 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट की सीरीज खेलेगी। दौरा 10 दिसंबर से शुरू होकर 7 जनवरी तक चलेगा। 10, 12 और 14 दिसंबर को टी-20 मुकाबले होंगे। 17, 19 और 21 दिसंबर को वनडे खेले जाएंगे। 26 दिसंबर से सेंचूरियन में पहला और 3 जनवरी से केपटाउन में दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा।
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच आखिरी टी-20 सीरीज सितंबर 2022 के दौरान भारत में ही हुई थी। तब 3 मैचों की सीरीज भारत ने 2-1 के अंतर से जीती थी। दोनों के बीच आखिरी वनडे सीरीज पिछले साल अक्टूबर के दौरान भारत में ही हुई थी। इसे भी भारत ने 2-1 से जीता था। दोनों के बीच पिछली टेस्ट सीरीज 2021 के दौरान साउथ अफ्रीका में ही हुई थी, 3 टेस्ट में भारत को 1-2 के अंतर से हार मिली थी।
अहम क्यों: टी-20 सीरीज वर्ल्ड कप को देखते हुए अहम हैं। टेस्ट सीरीज के नतीजे से 2025 में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स जुड़ेंगे। भारत अगर साउथ अफ्रीका में जीत गया तो टीम के लिए लगातार तीसरे फाइनल में क्वालिफाई करने की राह आसान होगी, क्योंकि टीम की होम ग्राउंड पर 3 सीरीज बाकी रहेंगी। वनडे सीरीज इस फॉर्मेट को जिंदा रखने के लिए अहम है।
अफगानिस्तान सीरीज से 2024 होम सीजन की शुरुआत करेंगे
अफगानिस्तान और भारत के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज 11 जनवरी 2024 से शुरू होगी। यह नए साल में ये टीम इंडिया की पहली ही होम सीरीज रहेगी। मोहाली, इंदौर और बेंगलुरु में 3 मुकाबले 11, 14 और 17 जनवरी को खेले जाएंगे। दोनों टीमें पहली बार ही टी-20 सीरीज में आमने-सामने होंगी। इस सीरीज में टीम इंडिया से युवा प्लेयर्स को मौका मिल सकता है।
अहम क्यों: वनडे वर्ल्ड कप में 4 मैच जीतने के बाद अफगानिस्तान ने टेस्ट प्लेइंग नेशन के रूप में अपने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। भारत के खिलाफ सीरीज उनके भविष्य के लिए बेहद अहम है।
इंग्लैंड से घर में 5 टेस्ट खेलेंगे
इंग्लैंड टीम 3 साल भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आएगी। इस बार सीरीज में 5 मुकाबले होंगे। 25 से 29 जनवरी को पहला टेस्ट, 2 से 6 फरवरी तक दूसरा टेस्ट, 15 से 19 फरवरी तक तीसरा टेस्ट, 23 से 27 फरवरी तक चौथा टेस्ट और 7 से 11 मार्च तक पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज अगस्त 2021 के दौरान इंग्लैंड में हुई थी। 5 टेस्ट की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी। भारत में दोनों के बीच आखिरी सीरीज फरवरी 2021 में हुई थी, 4 टेस्ट की इस सीरीज को भारत ने 3-1 से जीता था।
अहम क्यों: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए टेस्ट सीरीज बेहद अहम है। घरेलू मैदान पर भारत 2012 में इंग्लैंड के ही खिलाफ 2012 में 1-2 के अंतर से टेस्ट सीरीज हारा था। बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद इंग्लैंड टीम भी कोई सीरीज हारी नहीं है, ऐसे में सीरीज भारत के लिए बहुत बड़ा चैलेंज हो सकती है।