सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:  भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार गई है। टीम इंडिया को पुणे में खेल गए दूसरे टेस्ट में कीवियों ने 113 रन से हराया। इस जीत से कीवियों ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। आखिरी मुकाबला एक नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

शनिवार को मुकाबले के तीसरे दिन 359 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए। पहली पारी में कीवियों ने 259 और भारत ने 156 रन का स्कोर बनाया। मिचेल सैंटनर ने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए।

भारतीय टीम ने 12 साल के बाद घरेलू मैदान पर कोई टेस्ट सीरीज गंवाई है। टीम को पिछली हार 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी।

भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के दूसरे टेस्ट का स्कोरकार्ड

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप।

न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, मिचेल सैंटनर, एजाज पटेल, विलियम ओरूर्क।

भारत का 10वां विकेट गिरा, जडेजा 42 रन बनाकर आउट

भारतीय टीम ने 10वां विकेट भी गंवा दिया है। रवींद्र जडेजा 42 रन बनाकर आउट हुए।उन्हें एजाज पटेल ने टिम साउदी के हाथों कैच कराया।

इस विकेट के साथ भारतीय टीम ने दूसरा टेस्ट 113 रन से गंवा दिया है। इसी के साथ टीम ने 3 मैचों की सीरीज 2-0 से गंवा दी है।

भारत का 9वां विकेट भी गिरा, आकाश दीप आउट

भारतीय टीम ने 9वां विकेट गंवा दिया है। 59वें ओवर में एजाज पटेल ने आकाश दीप को रचिन रवींद्र के हाथों कैच कराया।

भारत का 8वां विकेट गिरा, अश्विन आउट

भारतीय टीम ने 206 रन के स्कोर पर 8वां विकेट गंवा दिया है। रविचंद्रन अश्विन 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मिचेल सैंटनर ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराया। सैंटनर इस पारी में 6 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने सरफराज खान (9 रन), विराट कोहली (17 रन), यशस्वी जायसवाल (77 रन), शुभमन गिल (23 रन) और कप्तान रोहित शर्मा (8 रन) को भी पवेलियन भेजा।

भारत का स्कोर 200 रन पार

भारतीय टीम ने 200 रन का आंकड़ा पूरा कर लिया है। 48वें ओवर में सैंटनर की बॉल पर आए बाई के 4 रनों की मदद से टीम इंडिया ने 200 रन का आंकड़ा पार किया।

कीवियों के नाम रहा दिन का दूसरा सेशन

तीसरे दिन का दूसरा सेशन कीवियों के नाम रहा। इस सेशन में भारतीय टीम ने 97 रन बनाने में 6 विकेट गंवा दिए। टी-ब्रेक तक न्यूजीलैंड का स्कोर 178/7 रहा। मिचेल सैंटनर ने 6 बल्लेबाज को आउट किया। पंत रनआउट हुए।

#भारत #टेस्टसीरीज #क्रिकेट #हार #12साल