नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के मशहूर और दिग्गज अभिनेता राणा दग्गुबाती ने पिछले साल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मिहीका बजाज से शादी की थी। उनकी शादी ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थीं। राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज की शादी को एक साल से ज्यादा हो गया है, बावजूद इसके इस स्टार कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियो अब भी सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं।

एक बार फिर से राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज का वीडियो इन दोनों सोशल मीडिया पर छाया है। इन दोनों का यह वीडियो उनकी पूरी शादी के सभी प्रोग्राम्स का है। दरअसल मिहीका बजाज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह पति राणा दग्गुबाती के साथ शादी की तैयारियां और सात फेरे लेती हुई नजर आ रही हैं।

वीडियो में राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज के हल्दी समारोह से लेकर संगीत और पूरी शादी से जुड़े सभी तरह के समारोह की झलक देखने को मिल रही है। वीडियो में दोनों एक-दूसरे के प्रति प्यार भी जताते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में राणा दग्गुबाती दुल्हे और मिहीका बजाज दुल्ह के लिबाज में काफी खूबसूरत दिख रहे हैं। वहीं वीडियो में राणा दग्गुबाती पत्नी मिहीका बजाज को शादी के मंडप पर किस करते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो को शेयर करते हुए मिहीका बजाज ने खास कैप्शन भी लिखा है।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘सभी चीजें ठीक एक में लुढ़की हुई हैं! प्यार, रोशनी, जिंदगी’। सोशल मीडिया पर राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज की शादी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दिग्गज अभिनेता के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। राणा दग्गुबाती साउथ सिनेमा की कई हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उन्होंने फिल्म बाहुबली में भल्लालदेव का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। राणा दग्गुबाती और अपनीकी गर्लफ्रेंड मिहीका बजाज ने 8 अगस्त 2020 को हैदराबाद के रामनायडू स्टूडियो में शादी की। माहिका पेशे से एक इवेंट प्लानर हैं। वह मुंबई में ड्यू ड्रॉप डिजाइन स्टूडियो की मालकिन हैं। इसके साथ साथ वह शादी और इवेंट मैनेजमेंट का भी काम संभालती हैं।