सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता पर्व का दूसरा चरण 15 अक्टूबर तक चलेगा सदस्यता अभियान के अंतर्गत रविवार को अधिकतम सदस्यता दिवस मनाया गया।
प्रत्येक बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर जा जाकर नागरिकों को भाजपा की सदस्यता दिलवाई, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के विधायक भगवानदास सबनानी ने भी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 33 के भीम नगर बस्ती में जाकर नागरिकों से मिलकर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई, क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक को अपने बीच पाकर लोगों ने बढ़-चढ़कर इस सदस्यता अभियान में भाग लिया और विधायक के हाथों द्वारा सदस्यता पाकर उनके साथ सेल्फियां भी ली, श्री सबनानी ने बस्ती में लोगों से मिलकर उन्हें राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है योजनाओं का लाभ मिलने में किसी प्रकार की परेशानियां तो नहीं आ रही है या आपको किसी योजना का लाभ लेने के लिए कोई आपसे पैसे तो नहीं मांगता इसकी जानकारी भी ली।
नागरिकों द्वारा भी अपने लोकप्रिय विधायक से अपनी सारी बातें दिल खोलकर की इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य व स्थानीय पार्षद आर के सिंह बघेल वार्ड संयोजक शिवचरण साहू मंडल मंत्री किशन गुप्ता किसान मोर्चे के मंडल अध्यक्ष अवधेश पर्वत नरेश मिश्रा प्रवीण तिवारी विवेक मिश्रा सनत कुशवाहा एवं महिला मोर्चे की कार्यकर्ता उपस्थित रहे।