सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अर्श फाउंडेशन एवं रेखांकन ललित कला समिति के सयुंक्त तत्त्वधान मानस भवन के सभागार मे चित्रकला, निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे थीम महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण रही, इस आयोजन में शहर के विभिन्न विद्यालयों के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में प्राचार्य श्रवण पटेल, एस एन सिंह, डॉ आर के चौरसिया, युवा नेता अंकित जोशी, इशांक सक्सेना, दशरथ गडेकर, सोनाली जैन, माय एफ एम आर जे गीत उपस्थित रहे, प्रतियोगिता मे बच्चो द्वारा मनमोहक चित्र बनाये गए कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चो को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए एवं विजेता को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया विधायक भगवानदास सबनानी द्वारा अर्श फाउंडेशन की पत्रिका अर्श: एक दृष्टिकोण का विमोचन भी किया गया।
निदेशक सबनानी ने अर्श फाउंडेशन के संस्थापक महिमा द्विवेदी, शिवम गोहदिया, सतीश कुशवाहा को पत्रिका की बधाई दी एवं प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
#भगवानदाससबसनानी #कलाप्रतियोगिता #निबंधप्रतियोगिता #भाषणप्रतियोगिता #शिक्षा