सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र विधायक भगवानदास सबनानी जन्म दिन पर निरंतर बधाई और शुभकामनाओं के दौर कल से शुरू हो गए, कार्यकर्ता और समर्थकों द्वारा शहर के इस विधानसभा क्षेत्र को बधाई के होर्डिंग्स, बिलबोर्ड्स बेनरों से पात दिया है।
जब हमने समर्थकों से बात कर उनका उत्साह समझने की कोशिश की तो स्थानीय मतदाताओं ने बताया कि श्री सबनानी जिन्हें सब भाईसहाब कहते हैं के बारे बताया कि सुलझे हुए मधुर व्यक्तित्व केवल उनकी शोभा नहीं कार्यशैली भी है। जो हो सकता है हाँ बोलेंगे नहीं को सिर्फ ना, ऐसे हैं भाईसहाब।
कई बहनों ने बताया भाईसाहब ने कैसे 29 लाख पेड़ों को कटने से बचाया जब तुलसीनगर क्षेत्र जो स्मार्ट टाउन प्लानिंग के तहत कटाई को भेंट होने वाला था जिसे रुकवाया। आपने पर्यावरण के लिए अथक प्रयास किए एक पेड़ माँ के नाम के अंतर्गत वृक्षारोपण निरंतर करवाया। आज उनका जन्मदिन है उन्हें अनेकानेक बधाई देते हैं। कार्यकर्ताओं ने बताया कैसे सबनानी के अथक प्रयासों से रीवा अंचल के लिए ट्रेन स्वीकृत हुई जो गत मास आरंभ हो गई। हम आभारी हैं भाईसाहब के जिनके प्रयासों ने हमें मदद की। भगवान दास सबनानी भाईसाहब ने जे पी अस्पताल, काटजू और हमीदिया अस्पताल हर संभव प्रयास और सेवा जागरूकता केलिए समिति स्थापित की। न्यू मार्केट व्यापारी बोले अभी हाल ही में पार्किंग समस्या का समाधान श्री सबनानी के प्रयास से पूर्ण हुआ। मांस भवन में हम उनका जन्मदिन मनाया गया |