सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भाभा विश्वविद्यालय, भोपाल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 तीन दिवसीय कार्यक्रम जो कि मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी परिषद और राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान परिषद न्यू दिल्ली द्वारा प्रायोजित था, मनाया गया। इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का शीर्षक “भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना” विषय पर आधारित था। इस तीन दिवसीय कार्यकम को मनाने का उद्देश्य रमन प्रभाव जैसी वैज्ञानिक उपलब्धियों का सम्मान करना और युवाओं में नवाचार को प्रेरित करना है। प्रथम दिवस को लिम्का बुक अवार्ड से सम्मानित निदेशक देवेन्द्र प्रकाश तिवारी द्वारा कबाड़ के सामान से उपयोगी साइंस से संबधित मॉडल प्रस्तुत कर विस्तृत मार्गर्शन किया ताकि विद्याथियों में नवाचार की भावना पैदा हो।
द्वितीय दिवस को विद्याथिर्यों ने विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाकर विकसित भारत की ओर प्रेरित किया एवं साइंस क्विज काम्पटिशन में भाग लिया।
अंतिम दिवस को भाभा विश्वविद्यालय के सभागार में मुख्य अतिथि रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन की रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष रश्मि सिंघई ने अपना व्याख्यान दिया। जिसमें विद्याथियों में साइंस के प्रति रूझान बढ़ा एवं विकसित भारत में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरू दिलीप कुमार डे, ने की कार्यक्रम की रूप रेखा पर विस्तृत जानकारी कार्यक्रम के समन्वयक श्याम पाटकार ने दी, उप-समन्वयक मुकेश पाण्डेय ने विद्याथियों को “प्रमाण पत्र” वितरित किये, कार्यकम का सफल संचालन शैलेष रघुवंशी ने किया। कार्यकम में लगभग 250 विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के उप-कुलगुरू एन. के अग्रवाल, ग्रुप डायरेक्टर मनोज शुक्ला, विभिन्न संकार्यो के डीन, प्राचार्य, विभगाध्यक्ष एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
#भाभाविश्वविद्यालय #राष्ट्रीयविज्ञानदिवस #विज्ञान #शिक्षा #भोपाल