सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भाभा विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा कालियासोत बांध पर सफाई अभियान में लगभग १०० छात्रों ने एवम फेकल्टी ने कलियासोत बांध को कचरा मुक्त किया गया ।
साथ ही कबाड़ीवाला का जीरो इको क्लब का भी इस स्वच्छता अभियान मे सा
मिल रहा है। स्वच्छता अभियान का यह संदेश की
हम सभी मिलकर अपने शहर को और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अधिक टिकाऊ और रहने योग्य स्थान बनाएं। और पर्यावरण के प्रती जिम्मेदारी एवम नए साल को सकरात्मक कार्यों से शुरू करने के उद्देश से किया गया। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई गई। इस आभियान मे भाभा विश्व विद्यालय ग्रुप डायरेक्टर मनोज कुमार शुक्ला, शैलेश कुमार घटवारे, सुरेश गावंडे, सत्कार प्रसाद , डॉ अनुराग , मनोज साहू, प्रो.रीना शेंडे , प्रो प्रशांत ने श्रमदान किया।
इस अभियान का उद्देश्य है कि प्लास्टिक कचरा, मलबा और अन्य प्रदूषकों को हटाना, जल गुणवत्ता में सुधार करना और जैव विविधता की रक्षा करना।
छात्रों एवम शिक्षको की इस सक्रिय भागीदारी ने इस आभियान को सफल और प्रेरणादायक बनाया गया।
#भाभाविश्वविद्यालय #कालियासोत #सफाईअभियान #पर्यावरण