सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भाभा विश्व विद्यालय के कृषि संकाय द्वारा विश्व खाद्य दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर गत दिनों के कृषि संकाय मे बड़े उत्साह के साथ छात्रों व संकाय की समस्त फैकल्टी नें यह दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया इसमे छात्रों ने विभिन्न तरह के ट्रेडिशनल फूड बनाए व उनका प्रदर्शन किया। इस अवसर पर थीम रखी गई बेटर फूड बेटर लाइफ इस पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रथम वर्ष छात्रों श्रेयांस कौरव व देवांश धाकड़ ने और द्वितीय स्थान प्रथम वर्ष छात्र सोमिल राय ने प्राप्त किया |
सभी विद्यार्थियों ने बड़ चड कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर पोषण एक्सपर्ट द सहायक ट्रस्ट आरती जैन जो कि सोफिया कॉलेज मुंबई से हमारे बीच उपस्थित थीं ने बहुत ही अच्छी जानकारी दी।
इस अवसर पर विश्व विद्यालय के कुलपति दिलीप कुमार डे , प्रति कुलपति एन के अग्रवाल, सीईओ प्रसाद पिल्लई,ग्रुप डॉयरेक्टर मनोज शुक्ला रजिस्ट्रार श्याम पाटकर ने कृषि संकाय की सराहना की साथ विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।
कृषि संकाय की विभाग प्रमुख प्रो .सोनाली तंवर ने सभी कृषि फैकल्टी व अतिथियों का आभार प्रकट किया व विद्यार्थियों को बहोत बहोत शुभकामनाएं दीं।
#भाभा विश्वविद्यालय, #विश्व खाद्य दिवस, #कृषि, #खाद्य सुरक्षा