सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यू भोपाल: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 40 वर्षीय साहा पिछले तीन वर्षों से भारतीय टीम से बाहर थे और उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2021 में वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
साहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी पोस्ट में बताया कि मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन उनका अंतिम टूर्नामेंट होगा। उन्होंने बंगाल क्रिकेट संघ और अपने करियर के दौरान मिले समर्थन के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने लिखा, “क्रिकेट में एक यादगार यात्रा के बाद, यह रणजी सीजन मेरा आखिरी होगा। मैं बंगाल को एक बार फिर से प्रतिनिधित्व करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”
करियर की खास बातें: साहा ने भारत के लिए कुल 40 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 29.41 की औसत से 1,353 रन बनाए। उनके नाम 3 शतक और 6 अर्धशतक भी दर्ज हैं। विकेटकीपिंग में उन्होंने 92 कैच और 12 स्टंपिंग की। एमएस धोनी के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद साहा टीम इंडिया के प्रमुख विकेटकीपर बने और अपनी शानदार विकेटकीपिंग स्किल्स के लिए जाने गए।
IPL करियर और आगामी योजना: साहा ने IPL के मेगा ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है और वे अगले सीजन में इस लीग का हिस्सा नहीं होंगे। गुजरात टाइटंस ने भी उन्हें रिटेन नहीं किया है। साहा ने IPL में अब तक कुल 170 मैच खेले हैं, जिसमें 127.57 के स्ट्राइक रेट से 2934 रन बनाए। उनके IPL करियर में एक शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट और विवाद: साहा ने करीब 15 साल तक बंगाल की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला। हालांकि, पिछले सीजन में उन्होंने त्रिपुरा के लिए रणजी खेला था, क्योंकि बंगाल क्रिकेट संघ के एक अधिकारी के साथ विवाद के चलते उन्हें टीम छोड़नी पड़ी थी। बाद में सौरव गांगुली से चर्चा के बाद साहा ने बंगाल टीम में लौटने का निर्णय लिया।
ऋद्धिमान साहा के संन्यास की खबर के बाद उनके प्रशंसक और क्रिकेट प्रेमी उन्हें ऑनलाइन सर्च कर रहे हैं। गूगल ट्रेंड्स के आंकड़े बताते हैं कि पिछले 30 दिनों में साहा को सर्च करने का ग्राफ तेजी से बढ़ा है।