सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: म.प्र – भारतीय वन प्रबंधन संस्थान, भोपाल द्वारा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) तथा संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के संयुक्त तत्वावधान में 'ग्रीन क्लाइमेट फंड' (GCF) पर दो दिवसीय ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स कार्यशाला का आयोजन किया। जी.सी.एफ एक वैश्विक फंड है, जिसे विकासशील देशों को जलवायु परिवर्तन के प्रति अनुकूलन और शमन में सहायता करने के लिए स्थापित किया गया है। यह कार्यशाला सरकारी विभागों, अनुसंधान संगठनों आदि के प्रतिभागियों को जीसीएफ का उपयोग करने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल से सुसज्जित करने के उद्देश्य से आयोजित की गयी थी इस कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में डॉ. के रविचंद्रन, निदेशक, भारतीय वन प्रबंध संस्थान, भोपाल; श्रीमती रुचिका ड्राल, उप सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय; डॉ. सी.पी. काला, अध्यक्ष (एम डी पी), आईआईएफएम और डॉ. धान्या भास्कर, कार्यक्रम निदेशक, आईआईएफएम उपस्थित रहे। आयोजित की गई इस दो दिवसीय कार्यशाला

Training workshop on Green Climate Fund concluded at Indian Institute of Forest Management

में जीसीएफ के उद्देश्यों और वित्तीय तंत्र की व्यापक समझ प्रदान की गई और प्रतिभागियों को प्रभावी ग्रीन क्लाइमेट फंड
प्रस्ताव विकसित करने में सहायता की गई। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एम्ओईएफसीसी), संयुक्त राष्ट्र
विकास कार्यक्रम (युएनडीपी), भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) एवं राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) जैसे
विभिन्न संगठनों के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने जीसीएफ की मूल बातें, देश की स्वामित्व, निवेश मानदंड, परियोजना प्रकार, मिश्रित
वित्तपोषण, और मान्यता प्रक्रिया जैसे प्रमुख विषयों पर जानकारी साझा की। कार्यशाला में इंटरैक्टिव सत्र भी शामिल थे, जहां
प्रतिभागियों को अवधारणात्मक नोट और मॉक परियोजना प्रस्ताव विकसित करने का अभ्यास करने का अवसर मिला। कार्यशाला
का समापन एक समापन समारोह के साथ हुआ, जहां प्रतिभागियों ने जलवायु वित्त के क्षेत्र में अन्य हितधारकों के साथ नेटवर्क बनाने का अवसर मिलने के लिए आभार व्यक्त किया।