सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है। तीसरे दिन के पहले सेशन में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 280 रन बना लिए हैं और टीम की बढ़त 200 रनों से अधिक हो चुकी है। रचिन रवींद्र ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी पूरी कर ली है और वे क्रीज पर टिम साउदी के साथ डटे हुए हैं।
मैट हेनरी 8 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए। जडेजा ने इसके पहले ग्लेन फिलिप्स (14 रन) और विल यंग (33 रन) को भी पवेलियन भेजा। जसप्रीत बुमराह ने टॉम ब्लंडेल (5 रन) का विकेट लेकर इस साल के टेस्ट में टॉप विकेट-टेकर का खिताब अपने नाम किया। डेरिल मिचेल (18 रन) को मोहम्मद सिराज ने आउट किया। वहीं, डेवोन कॉन्वे 91 रन और टॉम लैथम 15 रन बनाकर आउट हुए।
न्यूजीलैंड का दबदबा बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने अपनी पकड़ मजबूत बनाई थी। कीवी टीम ने पहले भारत को पहली पारी में केवल 46 रन पर ऑलआउट कर दिया और फिर स्टंप्स तक 3 विकेट पर 180 रन बना लिए थे। बारिश के कारण इस टेस्ट का पहला दिन रद्द हो गया था, लेकिन दूसरे दिन से खेल शुरू हुआ और न्यूजीलैंड ने अच्छा प्रदर्शन किया।
भारत-न्यूजीलैंड बेंगलुरु टेस्ट स्कोरकार्ड न्यूजीलैंड: 280/7 (रचिन रवींद्र 50*, टिम साउदी 8*) भारत: पहली पारी 46 रन (ऑलआउट)
भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल, विलियम ओरुर्के।
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप: वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल आज विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल आज वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।