सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज, शनिवार को मुकाबले के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 183 रन बना लिए हैं, जिसमें शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं।
ऋषभ पंत ने 60 रनों की शानदार पारी खेली और गिल के साथ 96 रनों की साझेदारी की। उन्हें ईश सोढ़ी ने LBW आउट किया। पंत ने अंपायर के फैसले के खिलाफ DRS लिया, लेकिन ‘अंपायर्स कॉल’ के कारण आउट करार दिए गए।
खास पल और आंकड़े
- भारतीय टीम ने दिन की शुरुआत 86/4 के स्कोर से की थी।
- गिल और पंत को क्रमशः मार्क चैपमैन और मैट हेनरी के द्वारा जीवनदान भी मिला।
- गिल ने अपनी फिफ्टी पूरी की और इसके बाद पंत ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया।
- पंत ने सुबह के पहले ओवर में एजाज पटेल की गेंदों पर लगातार 3 चौके लगाए।
न्यूजीलैंड की पहली पारी: 235 रन
इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 235 रनों पर सिमट गई थी। भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए और वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट झटके। न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने 2 और मैट हेनरी ने 1 विकेट लिया। भारतीय टीम ने शुरुआत में ही रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए थे, जिससे टीम दबाव में आ गई थी।
प्लेइंग XI
- भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
- न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), डवेन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओरूर्क।
इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के सामने टिकी हुई है। मैच के आगे के रुझान के लिए बने रहें।