सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एपल ने घोषणा की है कि वह आने वाले महीनों में भारत में चार नए फ्लैगशिप स्टोर खोलेगा। वर्तमान में मुंबई और दिल्ली में एक-एक स्टोर मौजूद है। कंपनी के CEO टिम कुक ने तिमाही नतीजों के दौरान इस बात की जानकारी दी।
आईफोन की बिक्री में वृद्धि
टिम कुक ने बताया कि आईफोन की बिक्री हर क्षेत्र में बढ़ी है, जिससे एपल ने वैश्विक स्तर पर नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। भारत में भी कंपनी ने रिकॉर्ड हाई रेवेन्यू दर्ज किया है। कुक ने कहा कि सितंबर तिमाही में एपल ने 94.9 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू हासिल किया, जो पिछले साल की तुलना में 6% अधिक है।
भारत में एपल के स्टोर्स
एपल ने 18 अप्रैल 2023 को मुंबई में ‘एपल BKC’ और 20 अप्रैल को दिल्ली में ‘एपल साकेत’ स्टोर खोला था। इन दोनों स्टोर्स की ओपनिंग टिम कुक ने की थी।
आईपैड की बिक्री में भी वृद्धि
कंपनी के CFO लुका मेस्त्री ने बताया कि आईपैड के रेवेन्यू में भी भारत में 8% की वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि एपल ने विकसित बाजारों के अलावा मेक्सिको, ब्राजील, मध्य पूर्व, भारत और दक्षिण एशिया में डबल डिजिट ग्रोथ का अनुभव किया है।
स्मार्टफोन बाजार में एपल की स्थिति
काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, एपल के पास भारत के स्मार्टफोन बाजार का 22% हिस्सा है, जो सैमसंग के बाद दूसरे स्थान पर है। त्योहारी सीजन से पहले iPhone 16 के लॉन्च ने एपल की स्थिति को और मजबूत किया है।
भारत से आईफोन एक्सपोर्ट
हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया कि एपल ने अप्रैल से सितंबर के बीच भारत से 6 बिलियन डॉलर (करीब 50,454 करोड़ रुपए) के ‘मेड इन इंडिया’ आईफोन का एक्सपोर्ट किया है। यह पिछले साल की तुलना में एक तिहाई (33%) अधिक है।
समापन: एपल का यह कदम भारत में उसके बाजार विस्तार और प्रीमियम स्मार्टफोन की बढ़ती मांग को दर्शाता है।