सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भाभा विश्वविद्यालय में गुरु पूर्णिमा का भव्य आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. डॉ भरत शरण सिंह चेयरमैन मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय आयोग, भोपाल में उपस्थित रहे तथा विश्व विद्यालय के कुलगुरू डॉ दिलीप कुमार डे ने अपने गुरुओं के प्रति कृतज्ञता और सम्मान प्रकट किया। विद्यार्थियों ने भी अपने गुरुओं के प्रति आदर और सम्मान व्यक्त किया।
वंदना, भव्य पूजा से हुई, जिसमें प्रो. स्वेता सनोदिया ने गाकर उपस्थित लोगो को मंत्र मुग्ध किया। रिसर्च स्कॉलर मौसम सिन्हा ने भी गुरू व्यास के प्रति आपने विचा रखे। छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर भाग लिया। अंत में विद्यार्थियों ने अपने गुरुओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस विशेष आयोजन में भक्ति और श्रद्धा का वातावरण बना रहा।
डॉ भरत शरण सिंह ने गुरु पूर्णिमा पर कहा की हमें हमारे गुरुओं के प्रति आदर और सम्मान की भावना को पुनर्जीवित करने का अवसर प्रदान करती है। विश्व विद्यालय के डॉ दिलीप कुमार ने कहा इस दिन पर, हम अपने जीवन के मार्गदर्शकों का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने हमें सही दिशा दिखाने का कार्य किया है। प्रति डॉ एन के अग्रवाल, ने गुरू व्यास एवम शिक्षक पर उद्बोधन दिया। सीईओ श्री प्रसाद पिल्लई ,ग्रुप डायरेक्टर डॉ मनोज शुक्ला ने भी सभी को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ! दी। कुलसचिव डॉ श्याम पाटकार ने आभार प्रदर्शन किया