सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भाभा विश्वविद्यालय में नवरात्रि पर्व के उपलक्ष पर भव्य रूप से गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे समस्त छात्र छात्रों एवं कर्मचारियों ने बढे हर्ष उल्लास के साथ हिस्सा लिया एवं सभी पारम्परिक वेशभूषा में उपस्थित हुए ।इस कार्यक्रम में विश्व विद्यालय के सभी विभागों के छात्र छात्रोंओ ने गरबा प्रतियोगिता में भाग लिया, इस दौरान डेंटल विभाग की छात्रा अदिति रानी को बेस्ट गरबा डांस का प्रथम पुरस्कार , द्युतिय पुरुस्कार प्रियंका पटेल मैनेजमेंट विभाग से एवं तृतीया पुरुस्कार तृष्टि लोवंशी नरसिंग विभाग की छात्रा को दिया गया ! बेस्ट पारम्परिक पोषक के लिए पेरामेडिकल विभाग के सुरजीत को पुरुस्कृत किया गया तथा बेस्ट ग्रुप गरबा डांस के लिए डेंटल विभाग के छात्र छात्रों को पुरस्कृत किया गया सम्पूर्ण पुरस्कार भाभा विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. नमिष मेहता द्वारा छात्रों को प्रदान किये गए ! इस कार्यक्रम में माँ दुर्गा की महा आरती भी कराई गई जिसने विश्विद्यालय के सी ई ओ श्री प्रसाद पिल्लई जी, ग्रुप डरिक्टर डॉ. मनोज शुक्ला , प्रति कुलपति डॉ. एन के अग्रवाल , कुलसचिव डॉ. श्याम पाटकार एवं समस्त विभागों के अधिष्ठाता , प्राचार्य, संपूर्ण कर्मचारी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिन्होंने माता रानी से विश्वविद्यालय एवं विधियार्थियो के उज्वल भविष्य की कामना की ! कार्यक्रम का सफल आयोजन विश्व विद्यालय के कल्चरल विभाग प्रमुख प्रो .संजीव श्रीवास्तव (डांसिंग अंकल)एवं उनकी टीम द्वारा किया गया तथा मंच संचालन विश्विद्यालय की प्रोफेसर सोनाली तंवर मेडम के द्वारा किया गया!