सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कइंटीग्रेटेड ट्रेडन्यूज़ भोपाल: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा पाकिस्तान के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू हुई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में अपने बल्ले के प्रदर्शन के साथ हमास-इजराइल जंग का विरोध को लेकर चर्चा में है। उस्मान ने मंगलवार से मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट (दूसरा मुकाबला) में जूते पर अपने बेटियों का नाम लिखवा कर ग्राउंड पर उतरे। उससे पहले वे 14 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में संदेश लिखे हुए जूते की मंजूरी न मिलने पर हाथ पर काली पट्टी बांधकर उतरे थे। उस्मान ने बॉक्सिंग डे मुकाबले के पहले दिन अपने जूते पर दोनों बेटियों आयशा और आयला का नाम लिखवा कर ओपनिंग करने उतरे। उस्मान ने पहले टेस्ट के बाद कहा था कि सोशल मीडिया पर फिलिस्तीन-इजराइल संघर्ष में बच्चों के मारे जाने का वीडियो देखता हूं तो मैं भावुक हो जाता हूं। मुझे एहसास होता है कि मेरी दोनों बेटियां मेरी गोद में है। उन्होंने कहा था, काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरना शोक के लिए है। मेरा कोई छिपा हुआ एजेंडा नहीं है।