आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बुधवार को उदयपुर के ताज अरावली रिसोर्ट में आमिर खान की बेटी आयरा ने फिटनेस एक्सपर्ट नुपुर शिखरे से शादी की। माना जा रहा था कि यह शादी मराठी रीति-रिवाज से होगी पर कपल ने क्रिस्चियन वेडिंग की।
पैरेंट्स का हाथ थामकर स्टेज तक पहुंचीं आयरा
होटल के मयूर बाग में शाम 4 बजे शुरू हुई इस वेडिंग सेरेमनी के लिए आमिर और उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता बेटी आयरा को स्टेज तक लेकर आए। इसके बाद आयरा और नुपुर शिखरे ने एक-दूजे का हाथ थामकर साथ रहने का वचन लिया। दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई और फिर किस किया। इस दौरान स्टेज के सामने बैठे दुल्हन के पिता आमिर खान के आंसू छलक उठे।
सेरेमनी के लिए आयरा का हाथ थामकर ले जाते आमिर और उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता। इस दौरान आमिर इमोशनल भी हो गए।
सेरेमनी के लिए नुपुर का हाथ थामकर ले जातीं उनकी मां प्रीतम शिखरे।
कपल के अलावा आमिर के फैमिली मेंबर्स भी स्टेज तक पहुंचे। बड़े बेटे जुनैद भी पैंट-सूट में नजर आए।
आमिर की छोटे बेटे आजाद भी फैमिली मेंबर्स के साथ स्टेज पर पहुंचे।
एक-दूसरे से अंगूठी एक्सचेंज करते आयरा और नुपुर।
आयरा और नुपुर की वेडिंग सेरेमनी का ऑफिशियल वेडिंग एल्बम भी रिलीज हो चुका है। इसे वेडिंग वाउस एंड व्यूज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।
गुरुवार को आयरा और नुपुर की वेडिंग सेरेमनी के ऑफिशियल फोटोज सोशल मीडिया पर रिलीज हुए।
सेरेमनी में आमिर ब्लैक पैंट-सूट और आयरा की मां रीना दत्ता आइवरी साड़ी में नजर आईं।
इस क्रिस्चियन वेडिंग की रस्में आयरा की कजिन जायन मैरी खान ने पूरी करवाईं। उन्होंने ही स्टेज पर आयरा और नुपुर से कसमें खिलवाईं।
सेरेमनी के दौरान बेटी आयरा का फ्लोरल टिआरा ठीक करते आमिर।
कपल ने किया डांस, फैमिली ने किया जॉइन
वेडिंग सेरेमनी के बाद आयरा और नुपुर ने एक दूसरे का हाथ थामकर ‘रॉक ऑन’ मूवी के गाने ‘तुम हो तो गाता है दिल, तुम नहीं तो गीत कहां..’ पर डांस किया। इसके बाद स्टेज पर आमिर, रीना और आयरा के भाई जुनैद व नुपुर की मां प्रीतम शिखरे ने भी कपल को जॉइन किया। सभी एक दूसरे को गले लगाते नजर आए।
शादी के बाद सेलिब्रेट किया मिथिला का बर्थडे
वेडिंग सेरेमनी के बाद आयरा और नुपुर ने अपनी खास दोस्त एक्ट्रेस मिथिला पालकर के लिए केक कट करके बर्थडे भी सेलिब्रेट किया। ‘कारवां’ और ‘लिटिल थिंग्स’ फेम एक्ट्रेस मिथिला आज यानी गुरुवार को अपना बर्थडे मना रही हैं।