आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आलिया भट्ट ने बेटी राहा का चेहरा ना दिखाने पर बात की है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें और रणबीर को लगेगा कि अब सही वक्त आ गया है तो वो राहा का चेहरा पूरी दुनिया को दिखा देंगे।

आलिया ने ये भी कहा कि वो नहीं चाहती हैं कि राहा का चेहरा हमेशा छिपा रहे। उन्हें अपनी बेटी पर बहुत गर्व है। जल्दी वो एक बड़े पर्दे पर बेटी का चेहरा दिखाएंगी, जब आस-पास दूसरे कैमरे नहीं होंगे।

वहीं रणबीर ने भी कुछ समय पहले कहा था कि लोगों को राहा का चेहरा दिखाना उन्हें बहुत पसंद है और इसके लिए वो एक्साइडेट भी हैं।

सही वक्त आने पर बेटी का चेहरा दिखाएंगी आलिया

HT सब्मिट को दिए इंटरव्यू में आलिया से पूछा गया कि क्या वो राहा का चेहरा रिवील करेंगी क्योंकि राहा अब जल्द ही एक साल की हो जाएंगी। इस सवाल का जवाब देते हुए आलिया ने कहा कि वो बिल्कुल राहा का चेहरा दुनिया के सामने रिवील करेंगी।

फिर उन्होंने आगे कहा- बस इस चीज के लिए हमें थोड़ा और वक्त चाहिए। मैं और रणबीर पेरेटिंग लाइन में नए हैं। साथ ही हमें इस फैसले में एक साथ आना होगा। जब सही समय आएगा, हम राहा का चेहरा दिखाएंगे। शायद ये सही वक्त कल भी आ सकता है या कुछ दिनों बाद।

बेटी का चेहरा दिखाना चाहते हैं रणबीर

इससे पहले फैन के साथ बातचीत में रणबीर ने भी इस बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि अपनी बेटी का चेहरा दुनिया को दिखाना उनका पसंदीदा काम है और वह हर मिलने वाले के साथ ऐसा करना पसंद करते हैं। फैंस से कहा था कि वो राहा की तस्वीर दिखाएंगे लेकिन जब फैंस ये बात पत्नी आलिया के छिपा कर रखेंगे।

5-6 महीने एक्टिंग से ब्रेक लेंगे, जन्म के समय राहा के साथ वक्त नहीं बिता पाए थे

इस दौरान उन्होंने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बात भी की थी। उन्होंने कहा था कि वो अब 5-6 महीने घर पर ही रहेंगे। इस वक्त उनका पूरा ध्यान सिर्फ राहा पर फोकस रहेगा। जब राहा का जन्म हुआ था, तब वो एनिमल की शूटिंग में बिजी थे। इस कारण वो बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड नहीं कर पाए थे। वो अब पैटरनिटी लीव चाहते हैं क्योंकि राहा अब बहुत एक्सप्रेसिव हो गई हैं।

फिल्म जिगरा की को-प्रोड्यूसर हैं आलिया

राहा के जन्म के कुछ समय बाद भी आलिया फिल्मी सेट पर लौट आई थीं। राहा के जन्म के बाद उन्होंने सबसे पहले ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए ‘ तुम क्या मिले ‘ शूट किया था। फिलहाल, वह अपनी अगली फिल्म ‘जिगरा’ की शूटिंग कर रही हैं, जिसे उन्होंने करण जौहर के साथ को-प्रोड्यूसर भी किया है।