सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड– न्यूज़ भोपाल: टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन के बेटे जोरावर धवन का आज जन्मदिन है। धवन ने अपने बेटे के बर्थडे पर पर इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, तुम्हें सामने से देखे हुए एक साल हो गया है और अब, लगभग 3 महीने से मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया है। इसलिए तुम्हें बर्थडे विश करने के लिए मैं वही फोटो इस्तेमाल कर रहा हूं। तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
भले ही मैं तुसे डायरेक्ट कनेक्ट नहीं कर पाता, लेकिन मैं टेलीपैथी के जरिए तुमसे जुड़ा रहता हूं। मुझे तुम पर बहुत गर्व है, और मैं जानता हूं कि तुम बहुत अच्छा कर रहे हो और अच्छे से बढ़ रहे हो।
धवन ने आगे लिखा, पापा हमेशा तुम्हें याद करते हैं और तुमसे बहुत प्यार करते हैं। वह हमेशा पॉजिटिव रहता है, मुस्कुराते हुए उस समय का इंतजार करता है, जब हम भगवान की कृपा से फिर मिलेंगे। शरारती बनना, लेकिन डिस्ट्रक्टिव मत बनना, हमेशा सबके लिए अच्छा करना, शांत, धैर्यवान और मजबूत बनो।
भले ही मैं तुम्हे देख नहीं सकता, लेकिन मैं लगभग हर दिन आपको मैसेज लिखता हूं, जिसमें तम्हारी बातें करता हूं, तुम्हारी डेली लाइफ के बारे में पूछता हूं, अपना सबकुछ शेयर करता हूं कि मैं क्या कर रहा हूं और मेरी जिंदगी में क्या नया है। जोरावर मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।
4 अक्टूबर को हुआ था धवन और आयशा मुखर्जी का तलाक
धवन और आयशा मुखर्जी का तलाक हो गया है। दिल्ली के एक फैमिली कोर्ट ने इसी साल 4 अक्टूबर को धवन को आयशा मुखर्जी से तलाक की मंजूरी दे दी थी। कोर्ट ने माना कि आयशा ने शिखर के साथ मानसिक क्रूरता की। हालांकि, कोर्ट ने बेटे की कस्टडी पर फैसला नहीं दिया था। कोर्ट ने कहा था, धवन, भारत और ऑस्ट्रेलिया में बेटे के साथ जरूरी वक्त बिता सकते हैं। उससे वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं।