आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : शाहरुख खान के लिए पिछला साल बहुत अच्छा रहा है। 2023 में रिलीज हुईं उनकी फिल्में ‘जवान’ और ‘पठान’ साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-2 फिल्में हैं। हालांकि, इससे पहले साल 2021 उनके और उनके परिवार के लिए बेहद मुश्किल भरा रहा था।
इस दौर में मेरी कई फिल्में फ्लॉप हुईं: शाहरुख
हाल ही में हुए एक फंक्शन में एक्टर ने पहली बार अपने बेटे आर्यन खान के अरेस्ट होने पर बात की है। एक्टर ने कहा, ‘बीते 4 से 5 साल मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे। मुझे यकीन है कि कोविड के चलते आपके भी बीते कुछ साल अच्छे नहीं रहे होंगे। मेरी कई फिल्में फ्लॉप भी हुईं। कई एनालिस्ट्स ने मेरा दौर खत्म होने तक की कहानियां लिख डालीं।’
‘मैंने चुप रहकर हार्डवर्क करना सीखा’
इसके बाद अपनी पर्सनल प्रॉब्लम्स का जिक्र करते हुए शाहरुख ने 2021 में हुए बेटे आर्यन खान के केस पर बात की। उन्होंने कहा, ‘पर्सनल लेवल पर भी कई ऐसी घटनाएं हुईं जिन्होंने मुझे सिखाया कि चुप रहो और डिग्निटी के साथ हार्ड वर्क करते रहो। जब आपको लगता है कि सबकुछ अच्छा है, तभी कहीं से लाइफ आकर आपको हिट करती है। पर यह वही वक्त होता है जब आपको सबसे ज्यादा उम्मीद कायम रखनी पड़ती है।’
एक महीने के लिए जेल गए थे आर्यन
शाहरुख के बेटे आर्यन का नाम 2021 में हुए कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग केस में सामने आया था। इसके चलते आर्यन एक महीने के लिए जेल भी गए थे। हालांकि, बाद में वो सभी आरोपों से बरी हो गए थे।
2023 में SRK की फिल्मों ने कमाए 2500 करोड़ रुपए
पिछले साल शाहरुख की कुल तीन फिल्में रिलीज हुई थीं। साल की शुरुआत में रिलीज हुई पठान ने 1050 करोड़ का ग्लोबल कलेक्शन किया था। इसके बाद सितंबर में जवान रिलीज हुई जिसने 1,148 करोड़ का बिजनेस किया। साल के अंत में रिलीज हुई ‘डंकी’ ने अब तक 444 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। कुल मिलाकर शाहरुख ने 2023 में अकेले 2500 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।