सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: आजकल हर घर में Bluetooth speakers हैं. लोग इन्हें घर के अंदर, शॉवर में, पार्क में, या फिर बालकनी में इस्तेमाल करते हैं. एक बार अच्छा Bluetooth speaker खरीदने के बाद, सालों तक नया लेने की ज़रूरत नहीं पड़ती, खासकर अगर उसमें अच्छा साउंड हो. मार्केट में ऐसा ही पोर्टेबल स्पीकर आए हैं Sonodyne के, जिसका नाम Sonodyne Antara है. मैंने इन स्पीकर्स को कुछ समय तक इस्तेमाल किया है. आइए आपसे एक्सपीरियंस शेयर करता हूं…
Sonodyne Antara Review: क्या म्यूजिक लवर्स के लिए बेस्ट है ये पोर्टेबल स्पीकर? यहां जानिए डिटेल में
आजकल हर घर में Bluetooth speakers हैं. लोग इन्हें घर के अंदर, शॉवर में, पार्क में, या फिर बालकनी में इस्तेमाल करते हैं. एक बार अच्छा Bluetooth speaker खरीदने के बाद, सालों तक नया लेने की ज़रूरत नहीं पड़ती, खासकर अगर उसमें अच्छा साउंड हो. मार्केट में ऐसा ही पोर्टेबल स्पीकर आए हैं Sonodyne के, जिसका नाम Sonodyne Antara है. मैंने इन स्पीकर्स को कुछ समय तक इस्तेमाल किया है. आइए आपसे एक्सपीरियंस शेयर करता हूं…
Sonodyne Antara Review: कैसा है डिजाइन?
Sonodyne Antara का डिजाइन कॉम्पैक्ट होने के बावजूद काफी मजबूत है. इसका 1.5 किलोग्राम का वजन इसे हल्का डिवाइस नहीं बनाता, लेकिन अच्छी बिल्ट क्वालिटी के कारण यह काफी टिकाऊ है. 40 वाट के स्पीकर और दो वूफर के साथ, यह शानदार साउंडर देता है. फ्रंट पर नेट जैसा डिज़ाइन एक रेट्रो लुक देता है, जो पुराने ज़माने के म्यूजिक सिस्टम की याद दिलाता है. कुल मिलाकर, कंपनी ने डिजाइन में कहीं कोई समझौता नहीं किया है |
Sonodyne Antara Review: कैसी है परफॉर्मेंस?
Sonodyne Antara अपने मूल काम, यानी साफ और स्पष्ट आवाज देने में बिल्कुल कामयाब है. इसके साथ आए वूफर्स ने म्यूजिक सुनने के अनुभव को और भी बेहतर बना दिया है. हालांकि, 40 वाट का स्पीकर होने के बावजूद, आवाज की तीव्रता थोड़ी कम लगती है. कंपनी इसे और जोरदार बना सकती थी. अच्छी बात यह है कि यह स्पीकर पोर्टेबल और वायरलेस दोनों है, यानी आप इसे ब्लूटूथ के जरिए कहीं भी ले जाकर बिना बिजली के भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
इस सिस्टम में आपको बहुत अच्छे साउंड वाले स्पीकर मिलते हैं. इसकी वजह से आप म्यूजिक में वो छोटी-छोटी आवाजें भी सुन पाएंगे जो दूसरे डिवाइसेस में नहीं सुनाई देतीं. इसके बटन दबाने में बहुत अच्छा लगता है और ये बहुत जल्दी काम करते हैं. आप इसे अपने फोन से ब्लूटूथ के जरिए आसानी से जोड़ सकते हैं. इसमें USB, AUX और ब्लूटूथ जैसी कई तरह से आप इसे दूसरे डिवाइसेस से जोड़ सकते हैं. ये सभी कनेक्शन पीछे की तरफ दिए गए हैं. ऊपर की तरफ आपको वॉल्यूम बढ़ाने-घटाने, म्यूजिक चलाने-रोकने और ब्लूटूथ कनेक्ट करने के बटन मिलेंगे. आप इसे दूसरे Antara डिवाइसेस से भी जोड़ सकते हैं |
Sonodyne Antara Review: कैसी है बैटरी?
कंपनी का दावा है कि इसको फुल चार्ज में 12 घंटे तक चला सकते हैं. लेकिन यूज करने पर यह करीब 9 से 10 घंटे तक ही चल पाया. लेकिन इसे बुरा नहीं कहा जा सकता है. लेकिन चार्जिंग स्पीड से थोड़ा समझौता करना पड़ सकता है. इसमें सिर्फ 7.5V की चार्जिंग स्पीड मिलती है, जो काफी कम है. स्पीकर को चार्ज करने में थोड़ा समय लगता है. बता दें, स्पीकर्स में 3350mAh की बैटरी मिलती है|
Sonodyne Antara Review: खरीदें या नहीं?
Sonodyne Antara की कीमत 11,999 रुपये है. इस कीमत पर भले ही सभी को पसंद न आए, लेकिन म्यूजिक लवर्स के लिए बेस्ट साबित हो सकता है. अगर आप ज्यादा लाउड वाले स्पीकर्स नहीं चाहते हैं लेकिन अच्छा म्यूजिक सुनना चाहते हैं तो यह परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है |
#म्यूजिक_लवर्स #पोर्टेबलस्पीकर #गैजेट्स #समीक्षा