सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: दिल्ली में बेसमेंट में हुई घटना के बाद जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर सख्त कार्रवाई की रही है। दो दिनों में कोचिंग सेंटरों सहित 34 से ज्यादा संस्थानों पर सुरक्षा प्रबंध सहित कई खामियों के कारण सील करने की कार्रवाई की गई है। कलेक्टर आशीष सिंह ने चेतावनी दी है कि अब बेसमेंट का उपयोग सिर्फ पार्किंग के लिए होगा। इसके लिए भवन संचालकों को एक माह का समय दिया जाएगा।

कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि अब शहर में बेसमेंट का उपयोग सिर्फ पार्किंग के लिए किया जा सकेगा। वहां अन्य गतिविधियां नहीं चलने दी जाएंगी। जहां भी बेसमेंट का पार्किंग के अलावा अन्य उपयोग पाया जाएगा वहां कार्रवाई की की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी है कि बेसमेंट में यदि अन्य उपयोग किया जा रहा हो तो वह एक माह में खुद ही हटा लें अन्यथा रिमूव्हल की कार्रवाई की जाएगी।