सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: विक्की कौशल की फिल्म ‘बैड न्यूज’ 19 जुलाई को थिएटर में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने अपने पिता श्याम कौशल के स्ट्रगल के दिनों की बात करते हुए कहा कि बेरोजगारी से परेशान होकर सुसाइड करना चाह रहे थे। विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल बॉलीवुड के बड़े एक्शन डायरेक्टर रहे हैं। उन्होंने कई बड़ी फिल्में की हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपने पिता के स्ट्रगल के दिनों को याद करके कहा- मेरे दादा जी की पंजाब में किराना की दुकान थी। इस दुकान के अलावा हमारे पास कुछ और नहीं था। हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, जिसकी वजह से पापा को सुसाइड करने का ख्याल आया था।
राज शमानी को दिए इंटरव्यू में विक्की कौशल ने कहा- पापा ने इंग्लिश लिटरेचर में एम ए किया है। इसके बावजूद उनके पास उस वक्त कोई जॉब नहीं था। वह काफी परेशान रहने लगे थे। एक दिन अपने दोस्तों के साथ बैठकर ड्रिंक कर रहे थे। नशे में उन्होंने सुसाइड करने की बात कही। मेरे दादा जी डर गए और पापा को मुंबई भेज दिए। विक्की कौशल ने आगे बताया- मुंबई आने के बाद भी पापा को बहुत स्ट्रगल करना पड़ा। यहां उन्हें स्वीपर का काम करना पड़ा। उन्हें पता था कि इस काम के बारे में गांव में किसी को पता नहीं चलेगा। इसलिए उन्होंने वह काम किया। उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा। इंडस्ट्री में काम की कोई गारंटी नहीं होती है। इसलिए जब मुझे जॉब मिला तो मेरी फैमिली काफी खुश थी। लेकिन मुझे पता था कि मैं रेगुलर जॉब नहीं कर सकता, क्योंकि अगर मैं जॉब करता तो खुश नहीं रहता। विक्की कौशल की फिल्म ‘बैड न्यूज’ कल शुक्रवार यानी 19 जुलाई को थिएटर में रिलीज हो रही है। आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में विक्की कौशल के अलावा तृप्ति डिमरी, एमी वर्क, सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख की भी अहम भूमिका है।