सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड– न्यूज़ भोपाल: बेंगलुरु के मुद्देनहल्ली के सत्य साई ग्राम में स्पोर्ट्स एकेडमी का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया। सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर भी युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे। इसमें क्रिकेट सहित बैडमिंटन, बास्केटबॉल जैस खेलों की सुविधा होगी। स्पोर्ट्स एकेडमी के उद्धाटन पर वन वर्ल्ड वन फैमिली कप का भी आयोजन किया गया।
युवराज सिंह, हरभजन सिंह, मुथैया मुरलीधरन, इरफान पठान, चमिंडा वास, मखाया एंटिनी, मोंटी पनेसर, डेन्नी मॉरीसन, वेंकटेश प्रसाद जैसे दुनिया भर के कई पूर्व स्टार क्रिकेटर वंचितों के लिए पूर्णतया निःशुल्क ‘पोषण-शिक्षा-स्वास्थ्य’ का ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना से ओतप्रोत वैश्विक सेवा अभियान के तहत खेले जा रहे वन वर्ल्ड वन फेमिली कप में के लिए मैदान पर थे।
गांवों के युवाओं का सपना साकार होगा
गावस्कर ने मुद्देनहल्ली के सत्य साई ग्राम में खुले इस एकेडमी के बारे में कहा कि यह अकेडमी गांव के ऐसा युवाओं का सपना साकार करेगा, जो सुविधाओं में के अभाव में अपना खेल में करियर नहीं बना पा रहे हैं। सत्य साई ग्राम से इस पहल से ग्रामीण युवाओं को एक प्लेटफार्म मिलेगा।
गावस्कर ने कहा कि इस संस्था से वह काफी सालों से जुड़े हैं। भविष्य में समय- समय पर आकर इस अकेडमी में युवाओं का मार्गदर्शन भी करेंगे।
फिट लोगों की रह जगह जरूरत
इस संस्था से जुड़े सचिन तेंदुलकर ने कहा कि फिट लोगों की हर जगह जरूरत है। खेलना फिट रहने के लिए जरूरी है। हर कंपनी चाहती है कि उनके यहां फिट लोग रहें। अब देश को फिट इंजीनियर, फिट मैनेजर की जगह है।
देश में क्रिकेट के अलावा विभिन्न खेलों में भी करियर बना सकते हैं युवा
वहीं पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा कि अब खेलों में भी अपना करियर है। क्रिकेट ही नहीं अब कई ऐसे खेल हैं, जिनमें करियर बनाया जा सकता है। सत्य साई का विभिन्न खेलों के लिए सुविधा प्रदान करने की पहल सराहनीय है। उन्होंने सत्य साई की ओर से फ्री एजुकेशन, फ्री मेडिकल सुविधा की तारीफ की और कहा कि किसी दूसरे के चेहरे पर मुस्कान ला कर जो सुख मिलती है, उसकी कल्पना नहीं की जा सकती है।
100 करोड़ में बन रहा है स्पोर्ट्स एकेडमी
सत्य साईं ग्राम ट्रस्ट के अध्यक्ष मधुसूदन साई ने कहा कि स्पोर्ट्स अकादमी में 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस एकेडमी में बैडमिंटन, क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू की जाएगी। संस्था से जुड़े सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर भी युवा क्रिकेटरों का मार्गदर्शन करेंगे। वहीं बैडमिंटन के खिलाड़ियों के मार्गदर्शन करने के लिए पुलेला गोपीचंद भी आएंगे।