सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बेंगलुरु में जल संकट का असर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैचों पर नहीं पड़ेगा। कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) ने मंगलवार को कहा कि बेंगलुरु में पानी के संकट का असर IPL मैचों पर नहीं पड़ेगा क्योंकि चिन्नास्वामी स्टेडियम के सीवेज प्लांट का पानी मैदान के आउटफील्ड और पिच के लिए उपयोग किया जाएगा।
बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवेज बोर्ड (BWSSB) ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) मैनेजमेंट बोर्ड के अनुरोध पर यह निर्णय लिया। इससे पहले, कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ने पानी के संकट को लेकर चिंता जताई थी।
BCCI ने IPL 2024 सीजन के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया है। इस दौरान 3 मुकाबले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने हैं। यहां पहले चरण के तीन मैच 25, 29 मार्च और 2 अप्रैल को खेले जाएंगे।
IPL 2024 के 21 मैचों का शेड्यूल
इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 21 मैचों का शेड्यूल पिछले महीने जारी कर दिया गया था। आम चुनाव के कारण इस सीजन का पूरा शेड्यूल अब तक जारी नहीं हुआ है।
इस सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।
पहले फेज में 22 मार्च से 7 अप्रैल तक का शेड्यूल जारी घोषित हुआ है। इस दौरान 17 दिन में 21 मैच खेले जाएंगे, इनमें 4 डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) शामिल होंगे।
कर्नाटक में 196 तालुकों में जल संकट गंभीर
देश के IT हब बेंगलुरु के 40% बोरवेल सूख चुके हैं। ग्राउंड वाटर 1800 फीट से नीचे चला गया है। पानी के टैंकर्स के दाम दोगुने हो गए हैं, वो भी बड़ी मिन्नतों के बाद मिल पा रहे हैं। कर्नाटक सरकार ने 240 तालुकों में से 223 को सूखा घोषित किया है। इनमें से 196 को गंभीर रूप से सूखा प्रभावित बताया गया है।
राज्य के जल संसाधन मंत्री शिवकुमार ने बताया कि हालात पर कंट्रोल करने के लिए पानी की आपूर्ति टैंकरों से की जा रही है। प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि पानी की बर्बादी न हो। बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका और बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड इस संबंध में सभी प्रयास कर रहे हैं।