सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल/ बेंगलुरु :सोलहवां बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज आज होगा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया इसका उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार, महोत्सव के राजदूत किशोर कुमार, पोलैंड के मौगुजहत विसिस गोविनविएक, अभिनेत्री प्रियंका मोहन और एम. नरसिम्हालु मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। यह जानकारी बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के प्रवक्ता ने दी।
प्रवक्ता के अनुसार, कन्नड़ अभिनेता शिव राजकुमार स्मारिका का विमोचन करेंगे। फिल्मों का प्रदर्शन 02 मार्च को ओरियन मॉल में 11 स्क्रीन के साथ शुरू होगा। कला भवन और सुचित्रा फिल्म सोसाइटी के सिनेमाघरों में भी महोत्सव के लिए चयनित फिल्मों को देखा जा सकेगा। 3,000 से अधिक प्रतिनिधियों ने इसके लिए पंजीकरण कराया है। आठ मार्च को इसका समापन होगा। इस दौरान फिल्म निर्माण में नई तकनीक, एआई का उपयोग, फिल्मों में महिलाओं की भूमिका, फिल्म संवाद आजि विषयों पर चर्चा होगी।

#बीआईएफएफ #बेंगलुरुफिल्ममहोत्सव #सिनेमा #अंतरराष्ट्रीयफिल्ममहोत्सव #बीआईएफएफ2025