आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का दूसरा सीजन बेंगलुरु और दिल्ली में खेला जा सकता। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लीग स्टेज के मुकाबले कराने का प्लान है। जबकि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडिम में प्लेऑफ के मुकाबले कराए जा सकते हैं।
टूर्नामेंट 22 फरवरी से शुरू हो कर 17 मार्च तक चल सकता है। 2023 में टूर्नामेंट का पहला सीजन खेला गया, इसे मुंबई इंडियंस विमेंस ने जीता था।
कारवां मॉडल में हो सकता है टूर्नामेंट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) WPL के दूसरे सीजन को कारवां मॉडल में आयोजित करने का प्लान बना रहा है। कारवां मॉडल में लीग स्टेज के 20 मुकाबले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होंगे। फिर प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली टीमें दिल्ली जाएंगी। जहां के अरुण जेटली स्टेडियम में एलिमिनेटर और फाइनल खेला जाएगा।
एक ही राज्य में कराना चाह रहा था BCCI
रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन को एक ही राज्य के अलग-अलग स्टेडियम में करवाना चाह रहा था। क्योंकि एक ही राज्य में मैच होने से मैनेजमेंट आसानी से हो जाता है।
BCCI ने महाराष्ट्र और गुजरात के 2 ऑप्शन निकाले थे। लेकिन मुंबई में सीजन-1 के सभी मैच खेले गए, इसलिए इस बार उसे मेजबानी नहीं दी जा रही। जबकि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की दर्शक क्षमता टूर्नामेंट के लिए कुछ ज्यादा ही हो जाती। इसलिए BCCI ने इन दोनों स्टेडियम को ड्रॉप किया और आखिर में दिल्ली और बेंगलुरु पर सहमति बना ली। हालांकि अब तक BCCI ने वेन्यू की पुष्टि नहीं की है।
वेन्यू के मैच भी तय नहीं
दोनों वेन्यू पर कितने मैच होंगे, BCCI ने ये भी अब तक तय नहीं किया है। हालांकि माना जा रहा है कि एक शहर में लीग स्टेज के सभी मुकाबले और दूसरे में प्लेऑफ के 2 मुकाबले खेले जाएंगे। पहले सीजन में मुंबई के डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडियम में सभी मुकाबले खेले गए थे। तब लीग स्टेज में 20 और प्लेऑफ में 2 मैच हुए थे।
IPL से पहले खत्म करना चाहते हैं टूर्नामेंट
WPL के दूसरे सीजन को BCCI इस बार भी IPL के पहले ही खत्म करना चाहता है। क्योंकि दोनों टूर्नामेंट एक साथ कराने में ग्राउंड और मैनेजमेंट की दिक्कतें आएंगी। IPL की तारीखें भारत में लोकसभा चुनाव होने की वजह से तय नहीं हैं। इसलिए WPL की तारीखें भी अब तक तय नहीं हो पा रही हैं।
माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के चलते IPL भी कारवां मॉडल में हो सकता है। टूर्नामेंट कोरोना काल के दौरान 2020 और 2022 में भी कारवां मॉडल में हुआ था।
मुंबई ने जीता था पहला खिताब
विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब मुंबई इंडियंस ने जीता था। टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में हराया था। तब यूपी वॉरियर्ज की टीम तीसरे नंबर पर रही थी। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स की टीम लीग स्टेज से बाहर हो गई थीं।