धनबाद । झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि आसनसोल सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में भाजपा की जीत तय है। बंगाल चुनाव दौरा से लौटने के क्रम में बाबूलाल मरांडी धनबाद परिसदन में रुके। परिसदन में बाबूलाल मरांडी ने पत्रकारों से बात की।

उन्होंने कहा कि टीएमसी सरकार लोकतंत्र को नहीं मानती है। बंगाल में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं बची है। आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत तय है। पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा की जीत की राह को खुद टीएमसी ने ही आसान किया है। मुंबई से आए टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा कोई कमाल नहीं दिखा सकते हैं। हिंदी भाषी टीएमसी प्रत्याशी को बंगाली वोटर स्वीकर नहीं करेंगे। जनता अपनी समस्या को लेकर मुंबई नहीं जाएगी। बाबुल सुप्रियो भाजपा को छोड़ टीएमसी गए, लेकिन टीएमसी यह हिम्मत नहीं जुटा पाई कि आसनसोल से उनको प्रत्याशी बना सके।

बाबूलाल ने कहा टीएमसी को पता है कि भाजपा यहां जीत दर्ज करेगी। शत्रुघ्न सिन्हा जब प्रत्याशी घोषित हुए तभी भाजपा की जीत तय हो गई थी। बाबूलाल मरांडी ने कहा भाजपा को समर्थन करने वाले लोगों को बंगाल सरकार सरकारी लाभ नहीं देती है। बंगाल की सरकार विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं दे रही है। टीएमसी की राजनीतिक सोच सही नहीं है। झारखंड की हेमन्त सोरेन सरकार पर हमला करते हुए मरांडी ने कहा कि यहां खनिज संपदा की लूट मची हुई है। अब तो जमीन भी बेचना शुरू कर दिया गया है। सरकार के दलाल सब बेचने में लगे हुए है। कोई अपने घर को छोड़ बाहर चला जाए तो इनके दलाल घर जमीन हथिया लेते हैं।