देश के दिल की राजधानी भोपाल में एक बार फिर सेंट्रल इंडिया के पहले लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल का आगाज हो रहा है। नए साल पर हार्टलैंड स्टोरी के साथ 13 से 15 जनवरी तक भारत भवन में फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा।
आयोजक अभिलाष खांडेकर ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में जाने माने लेखक, साहित्यकार, शिक्षाविद, कलाविद और प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शिरकत करेंगे। ध्रुपद संस्थान द्वारा प्रोग्राम की शुरुआत की जाएगी।
प्रोग्राम का उद्देश्य कला और संस्कृति के शहर भोपाल को बुक्स ऑफ सिटी बनाना है। फेस्ट में देश-विदेश के नामचीन 50 राइटर और चिंतक शिरकत करेंगे। हार्टलैंड स्टोरीज-भोपाल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल में आर्ट ऑफ राइटिंग से लेकर कला एवं शिल्प, इतिहास और पुराण, संस्कृति-विरासत और सुरक्षा एवं सशक्तिकरण विषयों पर संवाद व परिचर्चाएं आयोजित होंगी।
साइंस से लेकर सेक्सुअलिटी पर होगी बात
लिटरेचर फेस्टिवल के पहले दिन साइंटिस्ट गौतम देसीराजू के साथ उनकी लिखी बुक ‘अ न्यू विजन फॉर इंडिया’ पर बातें होंगी। वहीं वूमेन पायलट नमृता चांदी के साथ ‘फ्लाइंग अराउंड द वर्ल्ड’ के होंगे मजेदार किस्से। ‘मेकिंग लिटरेचर ‘LGBTQ’ न्यूट्रल’ पर कल्कि सुब्रमण्यम और ओनिर धार से होगी बातचीत। इतना ही नहीं लिटरेचर में और भी बुक्स के साथ डायमंड आर फॉरएवर, वूमेन इन लव पर भी डिस्कशन होगा।
कनेक्टिंग सेशन
- केमिकल खिचड़ी : हाउ आई हैक माय मेन्टल हेल्थ: राइटर अपर्णा पीरामल द्वारा मेन्टल हेल्थ पर लिखी बुक ‘केमिकल खिचड़ी’ पर डिस्कशन।
- बर्ड्स ऑफ लखनऊ : राइटर संजय कुमार से जानेंगे लखनऊ की चिड़ियों के बारे में।
फेमस कथक आर्टिस्ट लता मुंशी की परफॉरमेंस
फेस्ट का समापन भोपाल की कथक आर्टिस्ट लता मुंशी की परफॉर्मेंस से होगा। वहीं लेखकों को पुरस्कार भी दिए जाएंगे। भोपाल में आयोजित होने वाले साहित्य और कला महोत्सव का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है।