वाराणसी वाराणसी में एक-एक वोटर्स तक पहुंचने के लिए बीजेपी छोटे-छोटे व्हाट्सऐपग्रुप का सहारा ले रही है। ये ग्रुप गली-मोहल्ले वालों तक हैं। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी के शॉर्ट वीडियो शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि आप अपनी विधानसभा को मतदान तक मत छोड़िए। वहां आखिरी चरण में 7 मार्च को मतदान है। इसके लिए करीब 200 ब्रॉडकास्ट तैयार किए गए हैं।

इसके जरिए व्हाट्सऐप ग्रुप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर कम से कम 7 मैसेज शेयर किए जा रहे हैं। बीजेपी की सोशल मीडिया यूनिट हर संभव कोशिश कर रही है कि यहां के हर वोटर्स तक उसके सांसद का संदेश पहुंच जाए। इस यूनिट के पास जो ग्रुप बने हैं उसमें करीब 35,000 सदस्य पहले से हैं। एक बीजेपी नेता का कहना है कि ये 35,000 लोग दूसरे ग्रुप में पीएम के संदेश को ब्रॉडकास्ट करेंगे, जिससे हम एक बड़ी जनसंख्या तक पहुंच जाएंगे।

टीवी स्क्रीन पर यूक्रेन युद्ध की खबरों ने जगह ले ली है। ऐसे में बीजेपी के लिए इंस्टाग्राम एक नई संभावनाओं के तौर पर सामने आया है। पिछले हफ्ते पीएम नरेंद्र मोदी ने भी एक जनसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि आखिरी चरण के मतदान से पहले वे हर घर, हर वोटर तक पहुंचे।

बीजेपी कार्यकर्ताओं की मदद के लिए पार्टी की सोशल मीडिया यूनिट ने पीएम का दो मिनट का एक वीडियो तैयार किया है। इसमें पीएम मतदाताओं से अपील कर रहे हैं। इस वीडियो को 8 विधानसभा सीटों में तैयार किए गए व्हाट्सऐप ग्रुप्स में ब्रॉडकास्ट किया जा रहा है। यूनिट ने कई व्हाट्सऐप ग्रुप विधानसभावार भी तैयार किया है।

उसकी कोशिश है कि वह डिजिटल रैली भी इन ग्रुप्स के जरिए कर सके। बीजेपी यूपी के सोशल मीडिया को-इंचार्ज शशि शेखर के मुताबिक़, जिस दिन पीएम ने वाराणसी के लिए कहा कहा था उसी दिन हमारे पास दो मिनट के वीडियो क्लिप के लिए 10 लाख यूजर्स आ गए थे। हमारे पास हर दिन के लिए स्लोगन है। इसे युवा अपने शर्ट पर लगाकर क्षेत्रों में प्रचार करेंगे। वोटर्स के बीच इसका अच्छा असर पड़ेगा।

टीम हर दिन पॉजिटिव टैगलाइन से आगे बढ़ रही है। अब जब चुनाव प्रचार अपने आखिरी दौर में है और दो दिन में ये समाप्त हो रहा है तो बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा की तैयारी कर रही है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पार्टी मिटिंग और रैलियां कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी गाजीपुर की 7 सीटों के लिए जहां एक पब्लिक मिटिंग करेंगे, वहीं सोनभद्र की 4 सीटों के लिए भी करेंगे। जौनपुर और चंदौली के वोटर्स को भी वे साध रहे हैं।