नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी के 137वें स्थापना दिवस समारोह के अगले दिन संक्षिप्त विदेश यात्रा पर रवाना हो गए हैं। समझा जाता है कि वह इटली की संक्षिप्त यात्रा पर हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा,‘राहुल गांधी संक्षिप्त निजी यात्रा पर गए हैं। भाजपा और मीडिया में उसके दोस्तों को अनावश्यक अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए।

’ कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी को तीन जनवरी को पंजाब के मोगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करना है और वह संभवत: उससे पहले ही लौट आएंगे। पांच राज्यों, त्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनावों की घोषणा जनवरी के मध्य में होने की संभावना है।

इससे पहले राहुल गांधी ने बुधवार को ही केंद्र सरकार पर भारत-चीन तनाव के बीच दोनों देशों का व्यापार 100 अरब डॉलर तक पहुंच जाने के बाद सरकार पर निशाना साधा था। राहुल ने ट्वीट किया था, ‘जुमलों की सरकार है, झूठ-ढोंग-दिखावा अपार है, देश को अब झोला उठने का इंतज़ार है