रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022-2023) के मौजूदा सीजन के दूसरे राउंड के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. कई खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है. आईपीएल का ऑक्शन (IPL 2023 Auction) 23 दिसंबर को होने जा रहा है. ऐसे में कई फ्रेंचाइजी की नजर इन खिलाड़ियों पर होगी. इस बीच उप्र के बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ शतक ठोककर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है. वे आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा थे और कई मैच में अहम पारी खेली थी. टीम ने उन्हें टी20 लीग के मौजूदा सीजन के लिए रीटेन भी किया है. शुरुआत में उन्हें कठिन दाैर से गुजरना पड़ा था और उन्हें झाड़ू लगाने की नौकरी का ऑफर किया गया था.

मैच के पहले दिन रिंकू सिंह 58 रन बनाकर नाबाद थे. दूसरे दिन बुधवार को उप्र ने नागालैंड के खिलाफ 3 विकेट पर 400 रन से आगे खेलना शुरू किया. 25 साल के रिंकू सिंह 146 गेंद पर 127 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 13 चौका जड़ा. उप्र ने पहली पारी 4 विकेट पर 551 रन बनाकर घोषित कर दी. जवाब में लंच तक नागालैंड ने 6 रन पर 2 विकेट खो दिए थे. ऐसे में उप्र की नजर यह मैच पारी से जीतने पर होगी.

पिता करते हैं सिलेंडर डिलिवरी का काम
रिंकू सिंह मूलत: अलीगढ़ के हैं. उनके पिता सिलेंडर की डिलिवरी करते हैं. रिंकू सिंह 5 भाई-बहन हैं. उनका बड़ा भाई ऑटो चलाता है जबकि दूसरा भाई कोचिंग सेंटर में काम करता है. रिंकू सिंह को शुरुआत से ही क्रिकेट के मैदान में उतरने का मन था, लेकिन पैसे की कमी आड़े आ रही थी. रिंकू ने पैसों की कमी को दूर करने के लिए भाई से नौकरी दिलाने की चर्चा की. एक जगह क्रिकेटर को झाड़ू लगाने की नौकरी मिल रही थी, क्योंकि वे अधिक पढ़े-लिखे नहीं हैं. रिंकू 9वीं में फेल हो गए थे.

2018 में सबकुछ बदला
आईपीएल 2018 रिंकू सिंह के लिए बड़ी खुशी लेकर आया. बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की टीम केकेआर ने उन्हें 80 लाख रुपए में खरीदा. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. हालांकि चोट के चलते वे 2021 में टी20 लीग में नहीं उतर सके थे. 2022 में एक बार फिर कोलकाता ने उन्हें 55 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 गेंद पर 42 रन बनाने में सफल रहे और उन्हें टूर्नामेंट में पहली बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला.