सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कंगना रनोट लोकसभा चुनाव लड़ने पर सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने मंडी से टिकट दी गई है। चुनाव से पहले कंगना रनोट सोशल मीडिया पर अपोजिशन के आमने-सामने आ खड़ी हुई हैं। इसी बीच कांग्रेस लीडर विजय वाडेत्तिवार ने दावा किया है कि कंगना रनोट बीफ खाती हैं। बयान सामने आने के बाद कंगना ने इसे बेबुनियाद बताया है। सफाई में कंगना ने कहा है कि वो बीफ ये रेड मीट नहीं खाती हैं।
कंगना रनोट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा है, मैं बीफ या किसी भी तरह का रेड मीट नहीं खाती हूं। ये बहुत शर्मनाक है कि मेरे बारे में ऐसी बेबुनियाद अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। मैं दशकों से योगिक और आयुर्वेदिक जीवनशैली का प्रचार करती आई हूं और अब इस तरह के टेक्टिक्स मेरी छवि खराब नहीं कर सकेंगे। मेरे लोग मुझे जानते हैं। उन्हें पता है कि मैं एक प्राउड हिंदू हूं और उन्हें कोई कभी मिसलीड नहीं कर सकता है। जय श्री राम।
बताते चलें कि 2 दिन पहले कांग्रेस लीडर विजय वाडेत्तिवार ने कहा था कि एक बार कंगना ने खुद कहा है कि उन्होंने बीफ खाया है। रैली में उन्होंने ये भी दावा किया कि कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बीफ खाने का जिक्र किया था, इसके बावजूद उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की टिकट दे दी है।
कंगना रनोट हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव में उतरी हैं। फिल्मों की बात करें तो आखिरी बार कंगना 2023 की फिल्म तेजस में नजर आई थीं। अब जल्द ही कंगना फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं, जिसे14 जून को रिलीज किया जाने वाला है। इस फिल्म की प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी कंगना रनोट हैं। फिल्म में कंगना रनोट पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करने वाली हैं।