सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बीएमएचआरसी में अध्ययन प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों की समस्याओं के निवारण के लिए बीएमएचआरसी ने एक मेंटर- मेंटी कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत संस्थान के विभिन्न विभागों में एमडी, एमएस, डीएम या एमसीएच कर रहे हर विद्यार्थी के लिए उनके विभाग से ही एक फैकल्टी को उनका मेंटर बनाया गया है। नर्सिंग व पैरामेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए भी अलग—अलग टीचर्स को मेंटर बनाया गया है। बीएमएचआरसी में गुरू पूर्णिमा के मौके पर इसकी शुरूआत हुई। इस मौके पर विद्यार्थियों व टीचर्स ने संस्थान परिसर में पौधारोपण भी किया।
बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक डॉ मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि संस्थान में एनेस्थीशियोलॉजी, आप्थेलमोलॉजी, कार्डियोलॉजी, न्यूरोसर्जरी समेत कई विभागों में पीजी व सुपरस्पेशियलिटी कोर्स संचालित हो रहे हैं। साथ ही नर्सिंग व पैरामेडिकल कॉलेज में भी कोर्स संचालित हो रहे हैं। इन कोर्स में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को भावनात्मक सपोर्ट देने व उनके घर जैसा माहौल प्रदान करने के लिए मेंटर—मेंटी कार्यक्रम शुरू किया गया है। स्टूडेंट्स अपनी किसी भी तरह की परेशानी को अपने मेंटर को बता सकते हैं और उनसे सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। सभी फैकल्टी को भी अपने—अपने स्टूडेंट्स का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।