सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: लोग अब टीबी से बचाव के लिए इस्तेमाल होने वाले एडल्ट बीसीजी वैक्सीन को अब भोपाल मेमोरियल अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (बीएमएचआरसी) के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में लगवा सकेंगे। इसके तहत हर स्वास्थ्य केंद्र में एक—एक सप्ताह बीसीजी वैक्सीन लगाई जाएगी। इसकी शुरूआत 8 जुलाई से बीएमएचआरसी के कैंची छोला स्थित स्वास्थ्य केंद्र क्रमांक से हो गई है। बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक डॉ मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक देश से टीबी को खत्म करने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकार कई आवश्यक कदम उठा रही है। इसी के तहत पूरे देश में वयस्कों को बीसीजी वैक्सीन लगाने की मुहिम चलाई जा रही है। टीबी से बचाव में एडल्ट बीसीजी वैक्सीन काफी सहायक है और पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि बीएमएचआरसी के स्वास्थ्य केंद्रों में बड़ी संख्या में मरीज इलाज करने पहुंचते हैं। उनको यह वैक्सीन लगवाने के लिए कहीं और न जाना पड़े, इसलिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में बीसीजी वैक्सीनेशन के शिविर लगाए जा रहे हैं। डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि बीएमएचआरसी में मध्यप्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वैक्सीन मध्यप्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है, जबकि वैक्सीन के लिए आवश्यक स्टाफ बीएमएचआरसी द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है।
किस स्वास्थ्य केंद्र में कब लगेगी वैक्सीन
स्वास्थ्य केंद्र क्रमांक—1 (कैंची छोला) : 8 जुलाई से 13 जुलाई
स्वास्थ्य केंद्र क्रमांक—2 (स्टेशन बजरिया) : 15 जुलाई —20 जुलाई
स्वास्थ्य केंद्र क्रमांक—3 (चांदबड़) : 22 जुलाई से 27 जुलाई
स्वास्थ्य केंद्र क्रमांक—4 (टीला जमालपुरा) : 29 जुलाई से 3 अगस्त
स्वास्थ्य केंद्र क्रमांक—5 (गिन्नौरी) : 5 अगस्त से 10 अगस्त
स्वास्थ्य केंद्र क्रमांक—6 (इतवारा रोड) : 12 अगस्त से 17 अगस्त
स्वास्थ्य केंद्र क्रमांक—7 (करोंद) : 19 अगस्त से 24 अगस्त
स्वास्थ्य केंद्र क्रमांक—8 (बाल विहार) : 26 अगस्त से 31 अगस्त