भोपाल । कोरोना वायरस संक्रमण काल के दौरान रेलों में बंद हुई बेडरोल की सुविधा पुन: प्रारंभ होगी। दस दिन के बाद यह सुविधा शुरु होने वाली है।भोपाल रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से शुरू होने वाली ट्रेनों में यह सुविधा मिलने लगेगी। रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों में लिनेन यानी चादर-कंबल की सुविधा पुन: देने के निर्देश दिए हैं। इसकी वजह है कि रेलवे ने अभी पूरी तरह से इसकी तैयारी नहीं की है। भोपाल स्टेशन से चलने वाली भोपाल-सिंगरौली, भोपाल- लखनऊ और रानी कमलापति स्टेशन से चलने वाली भोपाल एक्सप्रेस, रेवांचल एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस में लिनेन की सुविधा दी जाती है।
भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि सभी ट्रेनों में मिलाकर करीब 4000 सेट बेडरोल की जरूरत रोज पड़ती है। मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण आने के बाद संक्रमण के खतरे को देखते हुए ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा बंद कर दी गई थी। इसमें तकिया कवर, कंबल चादर और टॉवेल शामिल हैं। भोपाल और रानी कमलापति से चलने वाली ट्रेनों में लगने वाले बेडरोल की धुलाई रेलवे की मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री में की जाती है।
इसका संचालन आउटसोर्स पर दिया गया है। भोपाल रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय ने शुक्रवार को भोपाल स्टेशन के पास बनी इस लॉन्ड्री का निरीक्षण कर इसे जल्दी शुरू करने के निर्देश दिए हैं, ताकि ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा जल्दी शुरू की जा सके। भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह तरफ बनाए गए रेल कोच रेस्टोरेंट में सुविधाएं इस महीने के अंत से मिलने लगेंगे। इसका संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा, जिसके लिए एजेंसी तय कर ली गई है।