सिडनी। क्या आप भी अपने बच्चे को बिना कुछ सोचे और समझे स्मार्टफोन चलाने के लिए देते हैं? अगर हां, तो यकीनन इस खबर को पढ़ने के बाद बच्चे को अपना स्मार्टफोन देने से पहले कम से कम 10 बार जरूर सोचेंगे। ऑस्ट्रेलिया की सिडनी में 5 साल के बच्चे ने अपने पापा के फोन से करीब 92 हजार रुपये की शॉपिंग कर डाली। हैरानी की बात यह है कि बच्चे यह शॉपिंग किसी गेम, कपड़े या गैजेट्स के लिए नहीं बल्कि खाने की है।

एक न्यूज के मुताबिक, पापा के मोबाइल पर गेम खेलते-खेलते बच्चे ने एक फूड ऐप के जरिए गेलेटो मेसिना स्वीट्स ट्रीट नामक दुकान से 92 हजार रुपये का सामान खरीद लिया। बच्चे ने 7 केक, डल्से डे लेशे के जार, कैंडल्स, मैसिना जर्सी मिल्क की 5 बोतलें और आइस्क्रीम जैसी कई चीजों को ऑर्डर लिस्ट में डाला हुआ था। इसमें से 66 हजार रुपये की तो सिर्फ आईसक्रीम ही थी। बच्चे ने पिता को इस बात की जानकारी भी नहीं थी कि उसके अकाउंट से ऐसा कुछ हुआ है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फूड ऐप पर बच्चे के पिता का ऑफिस एड्रेस दिया हुआ था। इसलिए ऐप से ऑर्डर किया गया सभी सामान वहीं डिलीवर किया गया। बच्चे के पिता को इस बात की जानकारी तब लगी जब उनके फोन पर ऐप की तरफ मैसेज आया कि उनका सामान डिलीवर कर दिया गया है।

पिता को थोड़ी ही हैरानी हुई और वह तुरंत ऑफिस के लिए निकल पड़े। जिस दिन बच्चे ने यह किया उस दिन उसके पिता घर पर ही थे। जब फूड ऐप की तरफ से उन्हें मैसेज भेजा गया तो वह जल्दबाजी में ऑफिस पहुंचे ताकि सारा सामान रिसीव कर सकें। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स इस बात का मजाक उड़ा रहे हैं और पूछ रहे हैं कि बिना इजाजत के पिता के अकाउंट से इतनी बड़ी शॉपिंग करने के लिए कितनी सजा मिलनी चाहिए।