आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को मेंस सीनियर क्रिकेट टीम सिलेक्शन कमेटी के सदस्य के एक पद के लिए आवेदन मंगाए हैं। BCCI ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है। इस आवेदन में अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाले मौजूदा पांच सदस्यीय पैनल में से किसे रिप्लेस किया जाएगा, यह नहीं बताया गया है। आवेदन भरने की आखिरी तारीख 25 जनवरी है।

BCCI के नियम के अनुसार, बोर्ड हर जोन (ईस्ट, वेस्ट नार्थ, साउथ और सेंट्रल) से एक चयनकर्ता चुनता है, जिसमें सबसे अनुभवी सदस्य को पैनल का अध्यक्ष बनाया जाता है, जो अभी अजीत अगरकर हैं। किसी भी चयनकर्ता का संयुक्त कार्यकाल पांच साल (जूनियर और सीनियर पैनल को मिलाकर) से अधिक नहीं हो सकता है।

चेतन शर्मा को फरवरी 2023 में एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद जुलाई में वेस्ट जोन से अगरकर को अध्यक्ष के रूप में शामिल किया गया था। फिलहाल अगरकर और सलिल अंकोला (वेस्ट), एस शरत (साउथ), एसएस दास (ईस्ट) और सुब्रोतो बनर्जी (सेंट्रल) चयन समिति में मौजूद हैं। यह संभव है कि BCCI समिति में नार्थ से किसी को रखना चाहेगा।

अगरकर सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन

पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर को जुलाई 2023 में टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी का नया चेयरमैन बनाया गया था। BCCI ने लिखा था, ‘अगरकर को टेस्ट मैचों में सीनियॉरिटी के आधार पर चीफ सिलेक्टर बनाया गया है।’

आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता

7 टेस्ट मैच खेले हो।

30 फर्स्ट क्लास मैच खेले हो।

या 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच का अनुभव हो।

आवेदन करने वाले खिलाड़ी के संन्यास को कम से कम पांच साल का समय बीत गया हो।

सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष को एक करोड़ रुपए सालाना मिलते हैं

राष्ट्रीय चयनकर्ता के पद के लिए आवेदन करने से अक्सर बड़े खिलाड़ी कतराते हैं, क्योंकि सैलरी कम होती है। बता दें कि सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष को एक करोड़ रुपए सालाना मिलते हैं, जबकि चार बाकी सदस्यों को 90 लाख रुपए सालाना दिए जाते हैं।

चेतन शर्मा को फरवरी में देना पड़ा था इस्तीफा ​​​​​

अगरकर ने 45 साल के पूर्व गेंदबाज ने पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा की जगह ली थी। चेतन शर्मा को फरवरी 2023 में एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इस स्टिंग में वह भारतीय खिलाड़ियों और टीम चयन को लेकर गोपनीय जानकारी पर बात करते नजर आए थे।