मुम्बई । संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के बचे हुए मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने 46 पन्नों की एक विशेष हेल्थ एडवाइजरी जारी की है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी इस हेल्थ एडवाइजरी के अनुसार, दर्शकों के बीच गेंद जाने पर उस गेंद को फिर उपयोग में नहीं लिया जाएगा। इस रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई और यूएई क्रिकेट बोर्ड आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के दौरान दर्शकों को स्टैंड में अनुमति देने जा रहे हैं।

गौरतलब है कि बीसीसीआई कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है। इसीलिए उसने फैसला किया है कि अगर गेंद स्टैंड में जाती है तो उसे बदल दिया जाएगा। इस फैसले से हालांकि गेंद बदलने में कुछ समय जरुर अधिक लगेगा पर खिलाड़ी सुरक्षित रहेंगे। वहीं इससे पहले आईपीएल 2020 में जो स्टेडियम से बाहर जाती थी या स्टैंड में गिरती थी उसे अंपायर सेनेटाइज कर खिलाड़ियों को दे देते थे।

वहीं बीसीसीआई के अनुसार, ‘फ्रैंचाइजी सदस्य या उनके परिवारों पर जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के किसी भी नियम को तोड़ने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।’ कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार, ‘सभी फ्रैंचाइजी टीम के सदस्यों को कोविड-19 आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा जो उनकी फ्लाइट से 72 घंटे पहले का होना चाहिए। इसके साथ ही क्वारंटाइन में रहेंगे।