मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अगले मुख्यकार्यकारी (सीईओ) के नाम की घोषणा अगले माह तक होने की संभावनाएं हैं। गत वर्ष राहुल जोहरी के हटने के बाद से ही इंडियन प्रीमियर लीग के मुख्य संचालन अधिकारी हेमंग अमीन अंतरित सीईओ के तौर पर काम कर रहे हैं।। बीसीसीआई के पदाधिकारियों ने यहां हुई एक बैठक में पूर्णकालिक सीईओ सहित कई मामलों पर बात की है। बीसीसीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार अभी यह तय नहीं किया गया है कि सीईओ पद के लिए आवदेन सीधे मंगवाये जाएंगे या किसी एजेंसी के जरिये ऐसा किया जाएगा। बीसीसीआई के सीईओ पद के लिए आवेदक को 100 करोड़ रुपए वार्षिक टर्नओवर वाली कंपनी के शीर्ष प्रबंधन में 10 साल से अधिक काम करने का अनुभव होना चाहिए। इस पद के लिए अमीन भी आवेदन कर सकता है। बैठक में प्राइस वाटरहाउस कूपर्स के प्रतिनिधियों ने नई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी को लेकर भी प्रस्तुतिकरण दिया। नई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी चिन्नास्वामी स्टेडियम परिसर की जगह अब बीसीसीआई की खरीदी हुई जमीन पर बनेगी। बीसीसीआई ने साथ ही फैसला किया है कि अंडर-23 सीके नायुडू टूर्नामेंट मौजूदा सत्र में अंडर-25 टूर्नामेंट होगा क्योंकि कोरोना महामारी के कारण इस साल रणजी ट्रॉफी टीम में नहीं चुने जाने वाले आयु वर्ग के कई क्रिकेटरों को मैदान पर खेलने का अवसर नहीं मिला है।