आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में रियलिटी शो के वीकेंड का वार एपिसोड में ऐश्वर्या शर्मा बाहर हो गई हैं। बता दें, इस हफ्ते, स्पॉटलाइट में चार कंटेस्टेंट्स – नील भट्ट, अनुराग डोभाल, ऐश्वर्या शर्मा और अंकिता लोखंडे एविक्शन के लिए नॉमिनेटेड थे।
शो से बाहर आते ही ऐश्वर्या शर्मा ने दैनिक भास्कर से बातचीत की जहां उन्होंने ईशा को धोखेबाज ठहराया और वहीं अंकिता लोखंडे को चीटर बताया। बातचीत के कुछ प्रमुख अंश:
एविक्शन राउंड में अपना नाम सुनने पर पहला रिएक्शन था?
मेरे साथ जो हुआ वो बिलकुल गलत हुआ। ईशा ने मेरे साथ अपनी पर्सनली दुश्मनी निकाली। उसने चुन-चुनकर मुझसे बदला लिया। ईशा ने अपने फायदे के लिए मुझे निकाला। मैं उसके लिए एक स्ट्रांग कम्पटीशन थी। जाहिर हैं उसका एक कम्पटीशन खत्म हो गया। उसके लिए जर्नी आसान हो गई।
लास्ट राउंड तक किस कारण आप नहीं पहुंच पाईं?
मुझे भी लगा था की मैं शो के अंतिम पड़ाव तक जाउंगी लेकिन शायद कुछ गलतियां हुईं। अब गलतियां भी तो इंसानों से ही होती हैं ना? दरअसल, मुझे लगता हैं कि शुरुआत से ही मुझसे गलतियां हो रही थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि इस घर में क्या हो रहा था।
इससे पहले मैंने ये शो एक बार देखा था और वो भी सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए। धीरे-धीरे जब समझ में आने लगा, अपने टास्क में स्पीड ले आई तब भी लोगों को लगता था कि मैं कुछ नहीं कर रही हूं। अब इसमें कोई क्या कर सकता हैं?
आपके बाहर आने पर पति नील पर क्या असर पड़ेगा?
सच कहु तो मुझसे ज्यादा नील ने मुझे संभाला है। हां, एक वाइफ होने के नाते मैंने भी उन्हें इमोशनल सपोर्ट दिया। लेकिन अब जब मैं अचानक से बाहर आ गई तो जाहिर है नील को झटका लगा। जैसे मेरा नाम एविक्शन के लिए घोषित हुआ, मैं तुरंत घर से निकल गई।
मेरे साथ धोखा हुआ था जिससे मैं मुझे बहुत ज्यादा दुखी थी। मैं वहा खुद को ज्यादा देर रोक नहीं पाई। नील बहुत ईमानदारी से खेल रहे हैं, चाहूंगी कि लोग उन्हें सपोर्ट करें।