आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बिग बॉस 17 में टीवी के पॉपुलर कपल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने भी हिस्सा लिया है। पिछले हफ्ते, हमने देखा कि दोनों गेम को लेकर थोड़ा कंफ्यूज दिख रहे थे, फिर बिग बॉस ने उन्हें डेट पर भेजा ताकि वे चर्चा कर सकें कि गेम को आगे कैसे खेलना है। अब दोनों को शो में एक-दूसरे से ही भिड़ते हुए देखा गया।
ऐश्वर्या अकेले खेलना चाहती हैं
बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में इन दोनों को लड़ते हुए देखा जाएगा। वीडियो में दोनों बाहर बैठे हुए हैं। ऐश्वर्या कहती हैं, जब मैं बोलती हूं तो क्यों नहीं सुनता है तू, मैं तुझे बेवकूफ लगती हूं। नील कहते हैं, कोई सॉल्यूशन है इसका।
ऐश्वर्या ने जवाब देते हुए कहा, तेल लेने जाए सॉल्यूशन। इंडिविजुअल आए हैं, और अकेले ही खेलेंगे। तुम्हें चलना है तुम चलो, मैं अपना गेम खेलूंगी। फिर नील को गुस्सा आ जाता है और वो कहते हैं, मैं तुझे कब से यही बोल रहा हूं। ये सुनते ही ऐश्वर्या कहती हैं चिल्ला मत, वरना तमाशा हो जाएगा।