सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड– न्यूज़ भोपाल: एक्टर-सिंगिर दिलजीत दोसांझ इन दिनों हिमाचल प्रदेश में वेकेशन पर हैं। वो आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी इस ट्रिप के वीडियोज शेयर कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने वहां मौजूद एक मठ में बौद्ध भिक्षुओं से मुलाकात की। इस विजिट का वीडियो शेयर कर दिलजीत ने लिखा- ‘वन लव।’
विदा करने से पहले भिक्षुओं ने किया सम्मान
वीडियो में दिलजी, बौद्ध भिक्षुओं के साथ वक्त बिताते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने एक युवा भिक्षु को अपनी स्वेटशर्ट भी गिफ्ट की। इस दौरान भिक्षुओं ने उनका सम्मान भी किया। जाते-जाते दिलजीत ने सभी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।