सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बुद्धभूमि महाविहार मॉनेस्ट्री, चुनाभट्टी, कोलार रोड भोपाल में वर्षावास प्रारंभ समारोह 21 जुलाई (रविवार) को सुबह 10 बजे से होगा। कार्यक्रम मैत्रीय बुद्ध महाविहार उपासिका संघ एवं बुद्धभूमि महाविहार उपासक संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर बौद्ध धम्मगुरु भन्ते शाक्यपुत्र सागर थेरो 24वें वर्षावास का अधिष्ठान ग्रहण करेंगे। वहीं उनके शिष्य भन्ते राहुल पुत्र एवं सहयोगी भंते संघशील का ग्वालियर में वर्षावास प्रारंभ होगा। इस अवसर पर भिक्षु संघ वर्षावास अधिष्ठान ग्रहण कर वर्षावास प्रारंभ करेंगे।

इस अवसर पर भिक्षु संघ का सामूहिक भोजन दान, संघदान, धम्मचक्र प्रवर्तन, सुत्त का पठन, उपासक /उपासिकाओं को अष्टशील प्रदान करेगा। इसके साथ ही भिक्षु संघ द्वारा परित्राण पाठ कर अनुयायियों के साथ ‘सामूहिक ध्यान साधना’ की जाएगी।