भोपाल। ‎विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन हबीबगंज पर जल्दी ही यात्रियों को बैटरी चलित कार की सुविधा ‎मिलने लगेगी। इसके ‎लिए यात्रियों को मामूली शुल्क चुकाना होगा। उम्मीद जताई जा रही है ‎कि स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को 20 सितंबर से बैटरी चलित कार की सुविधा मिलने लगेगी। यात्री बैटरी चलित कार प्लेटफार्म 1 व 5 की तरफ टिकट बुकिंग काउंटर के पास से ले सकेंगे। अभी यह सुविधा भोपाल रेलवे रेलवे स्टेशन पर है। हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर इस सुविधा के मिलने से बीमार, दिव्यांग व बुजुर्ग यात्रियों को बड़ी सहूलियतें होंगी। अभी इन यात्रियों को व्हीलचेयर की मदद लेनी पड़ती है। यह काफी मुश्किल है क्‍योंकि स्टेशन के अंदर फिलहाल अंडरग्राउंड सब-वे से पहुंचना पड़ता है, जो काफी घुमावदार है। इसकी वजह से बीमार, दिव्यांग व बुजुर्ग यात्रियों को असुविधाएं होती हैं। बता दें कि स्टेशन का प्रबंधन करने वाली डेवलपर कंपनी बंसल पाथ-वे हबीबगंज प्राइवेट लिमिटेड ने दो बैटरी चलित कार मंगाने के आर्डर दे दिए हैं, जो जल्द ही मिल जाएंगी। स्टेशन को विकसित करने वाली नोडल एजेंसी इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कार्पोरेशन के उप महाप्रबंधक राजेश मंडलोई ने बताया कि पूर्व से स्टेशन पर पर्याप्त व्हीलचेयर की व्यवस्था है। अब बैटरी चलित कार की व्यवस्था भी जल्द शुरू करने जा रहे हैं। इसका शुल्क भी मामूली रखा जाएगा, ताकि यात्रियों की जेब पर ज्‍यादा बोझ न पड़े। हबीबगंज रेलवे स्टेशन को निजी भागीदारी से पुन: विकसित किया है। इस स्टेशन पर लिफ्ट, एस्केलेटर, ट्रेवलेटर लग चुके हैं। आम यात्रियों की मांग है कि इनमें से कुछ को चालू कर देना चाहिए। ऐसा करने से यात्रियों को प्लेटफार्मों तक पहुंचने में आसानी रहेगी। प्लेटफार्म पर अभी ये तीनों सुविधाएं बंद हैं।हबीबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों पर कुर्सियों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को सहूलियत हो। अभी इनकी संख्या कम है।