सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल, भू विज्ञान विभाग द्वारा पृथ्वी दिवस के उपलक्ष पर एक दिवसीय सिंपोजियम का आयोजन किया गयाl इस कार्यक्रम की कन्वीनर एवं विभागअध्यक्ष विनीशा सिंह भू विज्ञान द्वारा अध्यक्षता की गईl सर्वप्रथम सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गयाl उसके बाद सभी विशिष्ट अतिथियों ने इस कार्यक्रम की थीम पर अपने-अपने व्याख्यान प्रस्तुत किया l
हमारे इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. साधना डीन साइंसेज, प्रो. व्यास लाइफ साइंसेज,विभागअध्यक्ष एक्वाकल्चर एवं रुचि घोष विभागअध्यक्ष समाजशास्त्र एवं सोशल वर्क द्वारा विषय विशेषज्ञ के रूप में एवं. मनोज कुमार गुप्ता साइंटिस्ट सीएसआईआर एम्परी के द्वारा पृथ्वी दिवस पर 2024 की थीम प्लेनेट वर्सिज प्लास्टिक पर विशेष व्याख्यान दिए गए lजिसमें धरती को बचाने एवं प्राकृतिक स्रोतों का इस्तेमाल करने, पृथ्वी पर प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं प्लास्टिक से होने वाले प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाली हनिया,पर्यावरण संरक्षण का संदेश के बारे में बताया गयाl छात्राओं एवं छात्रों लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता रखी गयी साथ ही भूविज्ञान विभाग के संग्रहालय की विजिट कराई गई l
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं पृथ्वी दिवस पर सुंदर पोस्टर तैयार किया और पोस्टर्स के जरिए धरती को पॉल्यूशन से बचने का संदेश दिया गया इस कार्यक्रम में 50 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया lबरकतउल्ला विश्वविद्यालय एवं बाहर से आए हुए विभागअध्यक्ष, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, शोध छात्र एवं कर्मचारी उपस्थित रहेl