सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एक सवस्थ समाज के निर्माण हेतु समाज में हर क्षेत्र में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने एवम युवाओं में लैंगिक संवेदीकरण की आवशयकता को दृष्टिगत रखते हुए बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल के महिला अध्ययन विभाग द्वारा लैंगिक संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन पी एम उषा गतिविधियों के अंतर्गत किया गया।कार्यशाला का उदेश्य विद्यार्थियों में लैंगिक मुद्दों के प्रति संवेदनशीलता , सम्मान , समनता एवम समावेशी संस्कृति को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलगुरु प्रो.ऐस के जैन द्वारा की गयी जिन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्भोदन में कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा में लैंगिक समानता समाहित है एवम एक स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु युवाओं के साथ लैंगिक संवेदीकरण विषय पर चर्चा बहुत आवशयक है।इस अवसर पर महिला अध्ययन विभाग की विभागाध्यक्ष रूचि घोष दस्तीदार ने कार्यशाला के उद्देश्य बताते हुए कहाँ कि कार्यशाला का उद्देश्य लैंगिक दृष्टि से हमारी प्रतिबद्धताओं पर पुर्नविचार कर लैंगिक रूढ़िवादिता एवम पूर्वाग्रहों को तोड़कर लैंगिक संवेदीकरण एवम समावेशी वातावरण की दिशा में आगे बढ़ना हैं ।
इस अवसर पर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल के पी एम उषा गतिविधियों के नोडल अफसर एवम डिपार्टमेंट ऑफ़ एप्लाइड एक्वाकल्चर के विभागाध्यक्ष विपिन व्यास भी उपस्थित रहे जिन्होंने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में पी ऍम उषा के अंतर्गत संचालित गतिविधियों में लैंगिक संवेदीकरण से सम्बंधित गतिविधियों पर प्रकाश डाला ।कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में गौरवी ( सखी) वन स्टॉप सेंटर एवम एक्शन ऐड एसोसिएशन ,भोपाल की जेंडर लीड सौम्या सक्सेना एवम मनोवैज्ञानिक एवम मनोचिकित्सक अनिंदिता रॉय उपस्थित रहीं। जिन्होंने लैंगिक संवेदीकरण , लैंगिक मुद्दों एवम मानसिक स्वास्थ्य विषय पर अपना सत्र लिया ।

कार्यक्रम में नारी शक्ति एवम हिंसा के खिलाफ महिलाओं के साथ विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया। कार्यशाला का सञ्चालन, एवम समन्वयन महिला अध्ययन विभाग से जाया फूकन द्वारा किया गया। उन्होंने महिला अध्ययन विभाग द्वारा महिला अध्यन विषय पर संचालित पाठ्यक्रम एवम एक्सटेंशन गतिविधियों पर भी प्रकाश भी डाला। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से प्रतिभागिता की एवम अध्यापक गण भी व्यापक रूप  से उपस्थित रहे।

#बरकतउल्लाविश्वविद्यालय #लैंगिकसंवेदीकरण #नुक्कड़नाटक #सामाजिकजागरूकता